रिपोर्ट- शशिकांत ओझा
पलामू. झारखंड के पलामू जिला प्रशासन लोगों को सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा ले रहा है. इसके माध्यम से लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं इसके बारे में भी नाटक के जरिए जानकारी दी जा रही है. झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज और ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चैनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रोजाना नुक्कड़ नाकट आयोजित किया जा रहा है.
KCC Yojana के बारे में दी गई जानकारी
इसी कड़ी भारतीय लोक कल्याण नाट्य संस्था के कलाकारों ने चैनपुर प्रखंड के बूढ़ीबीर, रबदा एवं खुरा कला पंचायत में नुक्कड़ नाटक किया. इसके माध्य से लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया. नाटक के माध्यम से बताया कि KCC Yojana के अंतर्गत किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाते है. इसके तहत 1 लाख 60 हजार रुपये तक ऋण देने का प्रावधान है. इस ऋण का उपयोग किसान खेती या व्यापार में कर सकते हैं. बस इसके लिए कुछ जरूरू दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
1-आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए, आप पहचान के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पहचान पत्र आदि भी दे सकते है.
2-खाता खतौनी
3- बैंक में खाता होना चाहिए जो आधार से लिंक हो-मोबाइल नंबर
4-पासपोर्ट साइज फोटो
5-पैन कार्ड
6-किसान के पास खेती के लिए योग्य भूमि होनी चाहिए
7-किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए
कौन ले सकता है योजना का लाभ
1-आवेदनकर्ता की आयु 18 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए
2-सभी किसान जिनके पास कृषि के लिए भूमि हो
3-किसान-शाखा परिचालन के अंतर्गत आने चाहिए
4-पशुपालन में शामिल किसान
5-देश के छोटे और सीमान्त किसान भी इस योजना के पात्र होंगे
6-जो लोग मत्स्य पालन करते है वे भी इस योजना के अंतर्गत आते है
7-जो भी किसान किराये की भूमि में खेती करते होंगे वे भी इस योजना के पात्र माने जायेंगे
8-पट्टेदार और काश्तकार किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के बूढ़ीबीर व रबदा पंचायत फेसिलेटर ओम प्रकाश चौरसिया ने न्यूज18 लोकल को बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश से पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को ग्राम सभा और आम सभा का महत्व भी बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmers Loan, Jharkhand Government, Jharkhand news, Kisan credit card, Palamu news
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर
किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज, कोई करेगा टीवी शो, 'बिग बॉस 16' के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत
ब्रुनेई के सुल्तान की बेटी की रॉयल वेडिंग, राजकुमारी ने की चचेरे भाई से शादी, देखें PHOTOS