होम /न्यूज /झारखंड /पलामू में कम खर्च में करनी है शादी-बर्थडे पार्टी तो बुक करें कम्युनिटी हॉल, बस इतना है किराया

पलामू में कम खर्च में करनी है शादी-बर्थडे पार्टी तो बुक करें कम्युनिटी हॉल, बस इतना है किराया

X
छतरपुर

छतरपुर में बना कोयल कम्युनिटी हॉल

Palamu News: पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड डाक बंगला के बगल में कोयल कम्युनिटी हॉल बनाया गया है. इसमें शादी, बर्थडे पार्ट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-शशिकांत ओझा

पमालू. झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड डाक बंगला के बगल में कोयल कम्युनिटी हॉल बनाया गया है. इस हॉल में शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी, फंक्शन, सेमीनार समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए रूम या पूरा परिसर बुक कराया जा सकता है. इसके बनने से कम बजट वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस कम्युनिटी हॉल में चार एसी कमरे और एक बड़े हॉल के अलावा परिसर में खुली जगह है.

कोयल कम्युनिटी हॉल के संचालक सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि 1000 रुपये में एसी कमरे और 31000 में पूरे कैंपस की बुकिंग होती है. इसके लिए लोग शिव मंदिर स्थिति कोयल कम्यूनिटी हॉल में आकर बुकिंग करा सकते हैं. साथ ही बताया कि शादी-विवाह या अन्य फंक्शन के लिए फूल-माला, लाइट-साउंड और खाने का भी इंतजाम प्रबंधक द्वारा कराया जाता है. इसके लिए बुकिंग कराने वाले को निर्धारित पैसे के अलावा सुविधाओं के आधार पर पैसे देने होंगे.

बता दें कि वर्ष 2022 में तत्कालीन उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज के प्रयास इस कम्युनिटी हॉल की नीव रखी गई थी. इस जगह पर पहले कचरे का अंबार लगा रहता था. जबकि कम्युनिटी हॉल बन जाने से जगह की रौनक बढ़ गई है. डाक बंगला भी इसी परिसर में आ गया है.

Tags: Jharkhand news, Palamu news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें