12 ट्रक किए गए जब्त.
रिपोर्ट – नील कमल
पलामू. पलामू में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. खनन पदाधिकारी आनंद कुमार और सदर एसडीओ राजेश शाह के नेतृत्व में टीम ने अवैध रूप से स्टोन चिप्स लदे 12 ट्रक को जब्त किया है.
पड़वा मोड़ और नावा बाजार थाना के बीच एनएच 98 पर विशेष चेकिंग के दौरान बिना चालान के स्टोन चिप्स लेकर बिहार जा रहे 12 ट्रक जब्त किए गए हैं. सभी ट्रक अलग-अलग क्रशर से स्टोन चिप्स लेकर बिहार जा रहे थे. सभी वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए.
उपायुक्त ए डोडे के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया था. कुछ दिन पहले उपायुक्त ए डोडे ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि अवैध रूप से की जा रही माइनिंग और पत्थर के ढुलाई के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें.
क्या है मामला
उपायुक्त द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश प्राप्त है. जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बीती रात नावाबाजार एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
अधिकारियों के द्वारा वाहन चेकिंग को देख कर चालक वाहन छोड़ भाग गए. जिसे अधिकारियों के द्वारा जब्त कर लिया गया एवं संबंधित दोषियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी.
इन वाहनों को किया गया जब्त
खनन विभाग द्वारा गाड़ी संख्या जेएच02एआर-5583, जेएच02बीके-5154, जेएच02एई-6225, जेएच02एएल6891, जेएच12एच-0539, जेएच02एएल–4713, जेएच02एके-1499, एएच12एफ-6106, जेएच02के-3949, जेएच 12के-3928 एवं जेएचआई2जे-3373को जब्त किया गया. वहीं, एक बिना नंबर प्लेट का भी वाहन जब्त किया गया है.
लगातार विभाग कर रहा छापेमारी
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news