होम /न्यूज /झारखंड /Palamu: रात में यात्रियों के साथ करता था लूटपाट, पुलिस ने हथियार के साथ ऑटो चालक को दबोचा

Palamu: रात में यात्रियों के साथ करता था लूटपाट, पुलिस ने हथियार के साथ ऑटो चालक को दबोचा

गिरफ्तार ऑटो चालक के बारे मां जानकारी देते थाना प्रभारी व अन्य

गिरफ्तार ऑटो चालक के बारे मां जानकारी देते थाना प्रभारी व अन्य

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि इलाके से लगातार शिकायत आ रही थी कि ऑटो चालक के द्वारा रात्रि में लूटपाट की जा र ...अधिक पढ़ें

    नील कमल
    पलामू. जिले की पुलिस ने यात्रियों को हथियार दिखाकर लूटने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार ऑटो चालक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है. दरअसल सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमानत नदी पुल के सिंगराकला के पास से हथियार के साथ राम दुलारे विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गढ़वा जिला के महूपी गांव का रहने वाला है. गढ़वा-पलामू रूट पर ऑटो चलाया करता था. रात्रि में हथियार के बल पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते था.

    सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि इलाके से लगातार शिकायत आ रही थी कि ऑटो चालक के द्वारा रात्रि में हथियार के बल पर लूटपाट की जा रही है. वह यात्रियों को अपने ऑटो में बिठाता और सुनसान इलाके में मौका मिलते ही हथियार का भय दिखा कर पैसे, गहने, सामान व मोबाइल लूट लेता था. यात्री को सड़क पर छोड़ खुद फरार हो जाता था.

    आर्म्स एक्ट के तरह केस दर्ज
    गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. इसी क्रम में पुलिस ने जाल बिछाकर इसके बारे में पता लगाया. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त ऑटो चालक अपनी गाड़ी में सीएनजी भराने मेदिनीनगर की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अमानत पूरी इलाके में विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर उसे दबोच लिया. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

    Tags: Crime News, Jharkhand news, Palamu news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें