होम /न्यूज /झारखंड /Palamu Crime News: लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने ईंट-भट्ठे पर बोला हमला, 5 ट्रैक्टरों में लगाई आग

Palamu Crime News: लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने ईंट-भट्ठे पर बोला हमला, 5 ट्रैक्टरों में लगाई आग

नक्सलियों ने ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

नक्सलियों ने ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

Levy Demand: घटना की सूचना मिलने पर नवा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. भट्ठा संचालक से पूछ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : नील कमल

पलामू. पलामू में देर रात टीपीसी नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला. यहां हथियारबंद नक्सलियों ने ईंट-भट्ठा पर हमला कर 5 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. घटना नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव की है. पूर्व में ईंट-भट्ठा संचालक सत्या मेहता से लेवी की मांग की गई थी. लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर नवा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. भट्ठा संचालक से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि देर रात अचानक आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और ईंट-भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों को धमकाने लगा.

नक्सलियों ने कहा कि ईंट-भट्ठा संचालक से लेवी की मांग की गई है, लेकिन अभी दी नहीं गई है. इस दौरान वहां मौजूद 5 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया गया. सभी ने अपने परिचय में बताया कि वह डीपीसी संगठन जुड़े हैं और लेवी नहीं मिलने की स्थिति में अंजाम अच्छा नहीं होगा. इधर इस घटना से ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों में दहशत का माहौल है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. मजदूरों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि पलामू में लंबे समय तक ईंट-भट्ठा संचालकों से नक्सलियों द्वारा लेवी ली जा रही थी. मगर कुछ सालों से पुलिसिया दबाव के कारण नक्सली अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे थे. मगर रात्रि की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस को सकते में ला दिया है.

Tags: Crime News, Naxal violence, Palamu news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें