रिपोर्ट : शशिकांत ओझा
पलामू. पलामू के तीन सरकारी विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की कैटेगरी यानी उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल हुए हैं. इनमें राजकीय बालिका प्लस टू हाई स्कूल (केजी स्कूल), राजकीय प्लस टू हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नाम शामिल हैं. इन तीनों स्कूल को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए उच्च श्रेणी में रखा गया है. अब यहां बच्चों को सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाया जाएगा.
इन तीनों विद्यालयों में नए सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी. यहां नामांकन के लिए फॉर्म मिलना भी शुरू हो चुका है. 31 मार्च तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं विद्यालय को प्रबंधन समिति की प्रक्रिया पूरी करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला स्कूल के प्राचार्य करुणा शंकर तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नए नियम लाए गए हैं. इसके तहत नए सत्र से सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई कराई जाएगी.
उन्होंने बताया कि संबंधित विषय के लिए संविदा पर शिक्षकों की बहाली की जा रही है. 25 मार्च तक और शिक्षक विद्यालय में आ जाएंगे, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कोई कमी नहीं रह जाएगी. बता दें कि जिला स्कूल में 10 विषय के शिक्षक की नियुक्ति होगी. इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस विद्यालय में नए भवन का भी निर्माण कराया गया है. साथ ही चारदीवारी भी मरमत कराई गई है. नए भवन निर्माण से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी.
वहीं राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में 900 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं. इस विद्यालय में भी नए नियम के तहत नए सत्र से सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी. इसके लिए चार नए भवन का निर्माण कराया गया है. बता दें कि यहां कक्षा 6 से पढ़ाई होती है. यहां नामांकन भी कक्षा 6 से ही होगा. इसके लिए नामांकन फॉर्म बच्चों और अभिभावकों को दिया जा रहा है. इसके साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चैनपुर भी उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में आता है. इस विद्यालय में अभी 525 छात्राएं कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन कर रही हैं. इस विद्यालय में भी नए सत्र से सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cbse board, Government School, Palamu news
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!