होम /न्यूज /झारखंड /नक्सलियों के जोनल कमांडर ने किया था आत्मसमर्पण, सरकार ने तोड़ा वादा तो पत्नी ने छोड़ा साथ!

नक्सलियों के जोनल कमांडर ने किया था आत्मसमर्पण, सरकार ने तोड़ा वादा तो पत्नी ने छोड़ा साथ!

पूर्व नक्सली विनय सिंह भोक्ता

पूर्व नक्सली विनय सिंह भोक्ता

झारखंड सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पलामू में नक्सलियों के जोनल कमांडर रहें विनय सिंह भोक्ता ने बेहतर जिंद ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट :नील कमल

पलामू. झारखंड सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पलामू के कई कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था और मुख्यधारा में शमिल हो कर नया जीवन जीना चाहते है . सरकार मुख्यधारा में जोड़कर पुनर्वास नीति के तहत कई लाभ देती है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को जमीन मुहैया कराई जाती है और पैसे दिए जाते हैं. जिससे कि वह बेहतर जीवन-यापन हो सके . मगर पलामू के कुंडीलपुर निवासी विनय सिंह भोक्ता आत्मसमर्पण के 4 साल बाद भी योजना के तहत मिलने वाले लाभ का बाट जो रहा है.

दरअसल 2018 में विनय सिंह भोक्ता ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. उस वक्त के नक्सलियों के जोनल कमांडर रहे विनय भोक्ता के ऊपर बिहार में डीएफओ हत्याकांड में शामिल होने समेत कई नक्सली घटना के आरोप था. मगर सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर एसपी के समक्ष हथियार डाला था. उसे घर बनाने के लिए जमीन और ढाई लाख रुपए देने का वादा किया गया था. मगर अभी तक सिर्फ 50000 रुपए मिले हैं. जेल में सजा काटने के बाद बाहर निकले विनय भोक्ता जंगल से लकड़ियां काटकर अपने दो बच्चों का परवरिश कर रहें है.

आत्मसमर्पण के बाद पत्नी किसी युवक के साथ हो गई फरार 
2018 में आत्मसमर्पण करने के बाद विनय सिंह भोक्ता जेल चला गया . उसके बाद उसकी पत्नी दूसरे पुरुष के साथ चली गई. उसके बच्चों को रिश्तेदार ने पाला. जब विनय जेल से छूटा तब से अपने दोनों बच्चों का परवरिश कर रहा है . विनय सिंह का कहना है कि अगर प्रशासन अपना वादा निभाएगा तो ही अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दे पाएंगे.

पलामू एसपी ने कहा जल्द मिलेगा लाभ
कुंडीलपुर गांव पहुंचे पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भी विनय सिंह से बात की और उसके हालात के बारे में हाल-चाल लिया . एसपी चंदन कुमार सेना ने भी भरोसा दिलाया कि विनय सिंह को प्रशासन द्वारा पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले सुविधाओं का लाभ जल्द मिलेगा.

Tags: Jharkhand news, Palamu news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें