होम /न्यूज /झारखंड /Palamu weather forecast: बढ़ रही है कनकनी, बदलते मौसम में बुजुर्ग रखें अपना खास ख्याल

Palamu weather forecast: बढ़ रही है कनकनी, बदलते मौसम में बुजुर्ग रखें अपना खास ख्याल

ठंड से स्कूल जानें वाले बच्चों की बढ़ी परेशानी

ठंड से स्कूल जानें वाले बच्चों की बढ़ी परेशानी

India Meteorological Department: मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी से मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिसके बाद मौसम में परिवर्तन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : शशिकांत ओझा

पलामू. जिले में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस एक ही दिन था. 26 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव आया है. पलामू में सुबह के 8 बजे से कनकनी बढ़ी हुई है. वहीं शाम के 5 बजे के बाद मौसम में बदलाव हो जा रहा है. हालाकि दिन में मौसम सामान्य रह रहा है. लेकिन सुबह और शाम लोगों को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. खास तौर पर बुजुर्गों को गर्म कपड़े और बिस्तर पर आराम करने की जरूरत है. वहीं हार्ट व बीपी के पेशेंट को सावधान रहने की जरूरत है.

पलामू में 27 जनवरी से मौसम में बदलाव हुआ है. वहीं आज के आसमान में शाम होते बादल छा गए और आज का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पलामू में कल सुबह हल्की मिस्ट छाई रहेगी. लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. लेकिन कल भी सुबह के 8 बजे तक कनकनी बढ़ी रहेगी और ठंडी हवाएं चलेंगी. जिससे लोगों हल्की परेशानी हो सकती है.

छात्रों की बढ़ी परेशानी

एकाएक मौसम में परिवर्तन होने से लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी से मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिसके बाद मौसम में परिवर्तन होने से सुबह और शाम ठंडी हवाएं से कनकनी बढ़ी है. ये कनकनी अभी भी जारी है. आगे भी कनकनी बढ़ी रहेगी. मौसम में बढ़ी कनकनी की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ सकती है. वहीं दूर दराज से ड्यूटी करने आनेवाले, ट्यूशन-कोचिंग के लिए ग्राम क्षेत्रों से आनेवाले लोगों को भी परेशानी हो सकती है.

Tags: IMD predicted, Palamu news, Weather forecast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें