होम /न्यूज /झारखंड /पलामू में बड़े पैमाने पर हो रही थी पोस्ते की खेती, पुलिस ने ट्रैक्टर से फसल को किया नष्ट, FIR दर्ज

पलामू में बड़े पैमाने पर हो रही थी पोस्ते की खेती, पुलिस ने ट्रैक्टर से फसल को किया नष्ट, FIR दर्ज

ट्रैक्टर से नष्ट की गई पोस्ते की फसल

ट्रैक्टर से नष्ट की गई पोस्ते की फसल

मामले में छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने कहा की एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कार्यवाही की गई है. फिलहाल पुलिस इस कारोबार ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – नील कमल
    पलामू. पलामू पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में पोस्ते की खेती को नष्ट है. पोस्ते की खेती से अफीम का कारोबार किया जा रहा था. छत्तरपुर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में छतरपुर थाना क्षेत्र के धोबीडीह गुलाबझरी के बटाने डैम के तराई में लगाई गई पोस्ते की खेती को पुलिस ने ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट कर दिया.

    पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश में डीएसपी, पुलिस निरीक्षक वीर सिंह मुंडा व थाना प्रभारी शेखर कुमार दल बल के साथ बटाने डैम पहुंचे. जहां पानी भरा हुआ था. पुलिस अधिकारी व जवान ट्यूब की मदद से तैर कर पोस्ते की खेप तक पहुंचे और ट्रैक्टर से फसल को नष्ट कर दिया. अफीम की खेती में स्थानीय लोगों के अलावा मनातू के कई लोग शामिल थे. जिन्हे पुलिस खोज रही है.

    हथियार के साथ होती थी पहरेदारी
    जानकारी के अनुसार जिस जगह अफीम की खेती की जा रही था. वह डैम का डूब क्षेत्र है. जिसका सरकार के द्वारा अधिग्रहण कर रैयतों को मुआवजा दी जा चुकी है. वहीं फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों ओर झोपड़ी लगाकर लोग हथियार के साथ पहरा देते थे. इलाके के लोग इनसे खौफ खाते हैं. डर से पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं देते.

    अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
    मामले में छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने कहा की एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कार्यवाही की गई है. फिलहाल पुलिस इस कारोबार में संलिप्त अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करेंगी.

    Tags: Jharkhand news, Palamu news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें