होम /न्यूज /झारखंड /Republic Day 2023: पलामू के बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने वाली पुलिस झांकी को प्रथम पुरस्कार

Republic Day 2023: पलामू के बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने वाली पुलिस झांकी को प्रथम पुरस्कार

पलामू पुलिस द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर कब्जा को लेकर झांकी प्रस्तुत की गई. सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए पलामू पुलिस की झांकी क ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – शशिकांत ओझा

    पलामू. 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रमंडलीय मुख्यालय डाल्टनगंज के पुलिस लाइन स्टेडियम में तिरंगा शान से फहरा. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद 12 प्लाटुन के द्वारा परेड किया गया. जिसमें झारखंड पुलिस, आईआरबी 10, जिला सशस्त्र बल, गृहरक्षक, सहायक पुलिस, एनसीसीआर के प्लस टू ब्राह्मण उच्च विद्यालय, एनसीसी गिरिवर स्कूल, बीसीसी मिशन स्कूल, संत जेवियर स्कूल, राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी स्कूल के द्वारा झांकी निकाली गई

    गणतंत्र दिवस पर कुल 10 झाकियां निकाली गई.जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा, कृषि विभाग द्वारा सिंचाई योजना से फसल बढ़ाए, जिला आपूर्ति कार्यालय डाकिया योजना, शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास, पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जल जीवन मिशन, कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और पलामू पुलिस द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर कब्जा को लेकर झांकी प्रस्तुत की गई. सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए पलामू पुलिस की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.

    सुरक्षा बलों ने बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ा

    पलामू के बूढ़ा पहाड़ पर तीन दशक से नक्‍सल‍ियों का कब्‍जा था. लेकिन अब सुरक्षा बलों ने वहां से उग्रवादियों को खदेड़ दिया है. झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर लातेहार एवं गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर सुरक्षा बलों ने पहुंच कर इलाके को नक्सलियों से आजाद करवाया.

    32 साल के बाद बदल रहीं है तस्वीर

    32 साल बाद अब वहां के ग्रामीण चैन की सांस ले पा रहे हैं. इलाके में सरकार की ओर से विकास के तमाम काम किए जा रहे हैं. साथ ही इलाके के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनायों से जोड़ा जा रहा है. इस इलाके को नक्सलियों से पूरी तरह से मुक्त करवा ल‍िया गया है. ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ माध्यम से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया.

    Tags: Jharkhand news, Palamu news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें