होम /न्यूज /झारखंड /Palamu News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े 6 दोस्तों को रौंदा, 4 की मौत से मचा कोहराम

Palamu News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े 6 दोस्तों को रौंदा, 4 की मौत से मचा कोहराम

हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो

हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो

Palamu Road Accident: नौडीहा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि बिशुनपुर भंगिया मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो के धक्के से 4 युव ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- नील कमल

पलामू. झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

दरअसल, घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भंगिया मोड़ के पास हुई है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने संतुलन खो दिया व सड़क किनारे बात करते रहे 6 दोस्तों को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही चार दोस्तों की मौत हो गई. जबकि दो दोस्त व स्कॉर्पियो चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है. घटना के मौके पर चीख पुकार मच गई.

नशे में था चालक
स्थानीय लोगों के अनुसार चालक शराब के नशे में टल्ली थी और गाड़ी काफी तेज भगा रहा था. इसी दौरान बिशुनपुर भंगिया मोड़ के पास संतुलन खो दिया और हादसा हो गया. फिलहाल स्कॉर्पियो चालक की पहचान नहीं पो पाई है.

सभी मृतकों की उम्र 30 साल से कम
मरने वालों में मदन चंद्रवंशी का पुत्र आशीष कुमार, सिकंदर चंद्रवंशी का पुत्र विवेक कुमार, नाथू सिंह चंद्रवंशी का पुत्र नीतीश कुमार और रमजान अंसारी के पुत्र फिरोज अंसारी शामिल है. सभी बिशुनपुर गांव के रहने वाले थे और उनकी उम्र 30 वर्ष से कम थी. हादसे के बाद से गांव में मातल पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है.

मृतक नीतीश कुमार के पिता नाथू सिंह का कहना है कि नीतीश कुछ ही देर पहले घर से निकला था. उसे घर के पास ही एक बच्चे के अन्नप्राशन में शामिल होना था. कार्यक्रम में देरी थी. इसलिए सड़क किनारे खड़ा को दोस्तों के साथ बातें करने लगा. उसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी काल बनकर आई और देखते ही देखते मंजर बदल गया.

दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो जब्त
नौडीहा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि बिशुनपुर भंगिया मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो के धक्के से 4 युवकों की मौत हुई है. जबकि दो अन्य हुए हैं. वहीं, गाड़ी का चालक भी घायल हुआ है. सभी घायलों का इलाज मेदिनीनगर एमएमसीएच में चल रहा है. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Jharkhand Police, Palamu news, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें