होम /न्यूज /झारखंड /Palamu News: दुआपार बाबा के नाम से पलामू में प्रसिद्ध है ये मंदिर, जानिए इसकी कहानी

Palamu News: दुआपार बाबा के नाम से पलामू में प्रसिद्ध है ये मंदिर, जानिए इसकी कहानी

पलामू का प्रसिद्ध दुआरपार बाबा मंदिर जहां एक तपस्वी साधु का स्नान कुंड आज भी है मौजूद। सैकड़ों वर्ष पुराना यहां स्थित ए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शशिकांत ओझा

पलामू. पलामू जिले के नवाबाजार प्रखंड के अंतर्गत चचरिया ग्राम में स्थित कौरव नदी के तट पर एक मंदिर है. इस मंदिर में सैकड़ों वर्ष पहले एक महात्मा रहते थे, वह इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे. महात्मा ने अपने स्नान ध्यान के लिए एक कुंड का निर्माण किया था.

इस कुंड की यह खासियत है कि इसमें कभी भी पानी खत्म नहीं होता है. इस कुंड में मवेशी द्वारा जल पिया जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि इस कुंड में मवेशी द्वारा पानी पिया जाता है. नीचे बहता कौरव नदी का पानी सूख जाता है लेकिन इस कुंड का पानी नहीं सूखता इसके पीछे एक कहानी है. जो एक महात्मा की कहानी से जुड़ी है जिन्होंने इस कुंड का निर्माण कराया था. इस कुंड में वो स्नान करते थे. आज भी उस महात्मा के घर का अवशेष बचा हुआ है।

वसंत पंचमी के दिन इस स्थान पर लगता है

इस स्थान पर हर वर्ष वसंत पंचमी के दिन पांच दिन के मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है. बाहर से लोग इस मेले का लुफ्त उठाने आते हैं. इसके साथ साथ शिवरात्रि में दुआरपार बाबा के मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते है. साथ ही ग्रामीणों द्वारा कभी कभी यज्ञ का भी आयोजन किया जाता है.

Tags: Jharkhand news, Palamu news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें