शशिकांत ओझा
पलामू. जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के लोग देश व दुनिया में जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी तरह के अजीबो गरीब कारनामा कर दिखाया है ब्लैक बेल्टर सुमित बर्मन ने. उन्होंने अपने दांत से 8.5 टन वजनी बस को 15 फीट तक खींचा, जिसे देखने वाले देखते रह गए. सुमित अपने इस प्रतिभा के दम पर ऑनर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके है और उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया है.
यूं तो सुमित वर्मन एक कराटेकार हैं. ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के गेम शिक्षक और द कराटे एकेडमी के निदेशक भी है. सुमित वर्मा ने पलामू जिला के पांचवी रोड में 8.5 टन के अशोक लीलैंड के बस को 15 फीट तक खींचा. इस दौरान उनकी प्रतिभा देखने के लिए आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने ऐसा होता देख उनका हौसला अफजाई किया और तालियां बजाईं.
बता बताया सेहत का राज
सुमित ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह रहते हैं. दांत की मजबूती के लिए प्रतिदिन सुबह व शाम दो टाइम ब्रश करते हैं. बाहरी भोजन और फास्ट फूड से परहेज करते हैं. घर का सादा भोजन करते है और सप्ताह में 2 दिन ही चावल का सेवन करते है.
वर्ष 2012 मैजिक वैन से हुई की शुरुआत
सुमित एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है. माता पिता के कहने पर कराटे क्लास को ज्वाइन की फिर इसमें रुचि बढ़ती गई. वर्ष 2012 में पहली बार अपने दांत से स्कूल कैंपस में मैजिक वैन को खींचा था. उसके बाद 2017 में स्कूल बस को अपने दांतो से खींचा था. अब तीसरी बार सड़क पर 15 फिट तक बस को खींचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां