प. सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने 6 महीने से फरार प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. प्रेमी रंजीत प्रधान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं प्रेमिका को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच के लिए चाईबासा भेज दिया गया है.
मार्च 2020 में प्रेमी रंजीत प्रधान ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया था. वह चाईबासा से 15 किमी दूर तांतनगर में पति-पत्नी की तरह एक किराए के मकान में रह रहा था. परिजनों को जब जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया. इसमें थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिस अधिकारी और महिला जवान को शामिल किया गया.
सभी ग्रामीण के वेशभूषा में बदलाव किया गया और उसके बाद टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. यहां के तांतनगर में प्रेमी-प्रेमिका की तलाश शुरू की. कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस प्रेमी-प्रेमिका के मकान तक पहुंची, लेकिन अंजान लोगों को आता देख कर प्रेमी-प्रेमिका घर के मचान में जाकर छिप गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें खोज निकाला, जिसके बाद दोनों को जगन्नाथपुर थाना लाकर पूछताछ की गई.
पुलिस ने बताया कि प्रेमी रंजीत प्रधान ने पास के गांव की एक नाबालिग लड़की को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसको भगा ले गया. इस बीच लॉकडाउन हो गया और तांतनगर में किराए मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगा, दूसरी तरफ नाबालिग के पिता ने बेटी के अपहरण का जगन्नाथपुर थाना में दर्ज कराया था. लॉकडाउन के कारण परिजन और पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को तलाश नहीं कर पा रहे थे. अचानक दो-तीन दिन पहले नाबालिग के परिजनों को दोनों के तांतनगर में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को एक दबोच लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2020, 17:56 IST