जावेद खान
रामगढ़. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह जिले रामगढ़ के किसानों को चुनाव के दौरान किए गए एक वादे का शिद्दत से इंतजार है. हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले कृषि ऋण माफ करने को लेकर योजना लाएंगे. हेमंत सोरेन को सत्ता में 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन किसानों से किया गया वादा अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. मुख्यमंत्री के गृह जिले रामगढ़ के किसानों को इस वादे पर अमल का अभी तक इंतजार है. कर्ज लेने वाले किसानों की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि बैंक अब वृद्धा पेंशन से कर्ज के पैसे काट रही है.
हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पूर्व चुनाव के समय झारखंड के किसानों से वादा किया था कि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो किसानों का ऋण को माफ कर दिया जाएगा. लेकिन, मुख्यमंत्री के गृह जिले रामगढ़ में ही कई किसानों का ऋण अब तक माफ नहीं हुआ है. बैंक कर्ज लेने वाले किसानों से ऋण वसूली के लिए उन्हें नोटिस पर नोटिस दे रहा है. लगातार मिल रहे नोटिस से परेशान किसान बैंकों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
झारखंड महागठबंधन में खटपट! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संग बैठक से कांग्रेस का किनारा
बैंक दे रहे नोटिस, घर से भाग रहे किसान
कर्जा न चुकाने पर बैंक वाले नोटिस पर नोटिस दे रहे हैं. ऐसे में किसानों को घर से भागना पड़ रहा है. महेंद्र महतो ने बताया कि उन्होंने 10 हज़ार का लोन लिया था. अब सूद लगातार बढ़ रहा है. कोरोना काल में आमदानी घट गई है, लेकिन बैंक वाले नोटिस भेज रहे हैं. दूसरी ओर सरकार लोन माफी की झूठे वायदे कर रही है. रामगढ़ जिले के आंकड़े पर गौर करें तो 12,363 कृषि लोन लिए किसानों में से 5,714 किसानों का ऋण के रूप में 21 करोड़ 22 लाख रुपये की माफी की गई है. बताया गया है कि बाकी बचे 6,759 किसानों की ऋण माफी की प्रक्रिया के लिए 25 दिसंबर का तिथि निर्धारित की गई है. इस तिथि को किसानों को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर 1 रुपए का टोकन लेकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके बाद उनकी ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आत्मा के परियोजना निदेशक प्रवीण सिंह ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के लिए 25 दिसंबर को किसान सीएससी में 1 रुपये का टोकन लेकर ई-केवाईसी करा कर ऋण माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Loan waiver