हो गई. इससे बस में आग लग गई और यह धू-धू कर जलने लगी. देर रात तक इस आग को बुझाया जा सका. हालांकि गनीमत रहा कि इस आग में बस के किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक आशीर्वाद नामक बस रांची से साहेबगंज जा रही थी. बस जब घाटी से गुजर रही थी, तब पीछे से एक ट्रक ने उसमें ठोकर मार दी. इसके बाद दो अन्य वाहनों ने भी पीछे से इन गाड़ियों को ठोक दिया. इससे बस में आग लग गयी. आग पास में पहले से पलटे हुए गैस टेंकर में पकड़ ली.
. इसकी चपेट में कई अन्य वाहन भी आ गये.
मौके पर पहुंची और घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल और रांची भेजा गया. इस घटना में घायल हुए तीन लोगों का रिम्स के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है. पति का शव लेकर हसीना बेगम घर जा रही थी कि घाटी में बस की आग की चपेट में इनका एेंबुलेंस भी आ गया. इससे वो, बेटा गफूर और एक रिश्तेदार घायल हो गये. सभी का रिम्स में इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 31, 2018, 10:58 IST