रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. झारखंड की गढ़वा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दो माह पहले शहर के किट्टू-परी ज्वेलरी दुकान से 50 लाख का सोना चुराने (Garhwa Gold Theft Case) और कपड़ा दुकान से लगभग 13 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने शातिरों को पकड़ा है. पुलिस ने दो कांडों का उद्भेदन करते हुए दोनो कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि बिहार के सासाराम से संजय सोनी नामक एक ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी का तीन सौ ग्राम सोना एवं ढाई किलो चांदी गला कर बेच दिया गया है.
पुलिस ने अपराधियो के पास से तीन लाख रुपये नगद भी बरामद किया है. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों कांडों के उद्भेदन के लिए एक टीम बनाई गई थी. जांच में कपड़ा व्यवसायी के चालक महानन्द सिंह की भूमिका शुरुआत में संदेह के घेरे में आई और वंहीं से इन दोनों कांडो का सुराख मिला. इसके बाद शातिर चोर राकेश चन्द्रवंशी एवं राजू खलीफा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि सोना 50 लाख का था और सोना कहां-कहां बेचा जा रहा है इसकी तहकीकात की जा रही है. अभी कपड़ा व्यवसायी के दुकान से 13 लाख रुपये की जो चोरी हुई है थी उसमें कुछ बरामद नही हुआ है लेकिन रुपया खर्च कहां हुआ है इसकी जांच चल रही है. एसडीपीओ ने बताया कि ये सभी पहले हीरोइन के धंधे में संलिप्त थे लेकिन छत्तीसगढ़ में हीरोइन पकड़े जाने के बाद ये लोग टूट चुके थे जिसके बाद इसकी भरपाई के लिए ये लोग चोरी का धंधा शुरू किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jharkhand news