रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल थानाक्षेत्र के लेम गांव में पुल निर्माण साइट पर मजदूरों के साथ मारपीट कर मशीनों को जलाने और हवाई फायरिंग करने वाले पांच टीपीसी उग्रवादियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को उग्रवादियों ने 12 मई की देर रात्रि को अंजाम दिया था. रामगढ़ एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. उग्रवादी संगठन के लोग नेम गांव में सिमरा नदी पर पुल निर्माण कर रही कंपनी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, गोली, बाइक और मोबाइल बरामद किये गये.
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद किये गये. इनके सरगना को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से एक व्यक्ति पहले भी इस तरह की घटना में जेल जा चुका है. ये सारे लोग अपने आपको टीपीसी से जुड़ा हुआ बता रहे हैं. इनके पास टीपीसी का पर्चा भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने इस सिलसिले में सुनील मुंडा, अभिषेक सिंह उर्फ टोलू, विक्की मुंडा उर्फ भगत, अभिषेक करमाली उर्फ कारू और राहुल मुंडा को गिरफ्तार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ramgarh news