रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव
रिपोर्ट: जावेद खान
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए तिथि की घोषणा हो गई है. 27 फरवरी को यहां वोट डाले जाएंगे और दो मार्च को काउंटिंग होगी. ऐसे में सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है. रामगढ़ से कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो के साथ-साथ उनके देवर अमित महतो ने भी कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी की है. यानी दोनों भाई टिकट के लिए आमने-सामने हैं. दोनों भाइयों के विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से दावेदारी किए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
वहीं कांग्रेस आलाकमान ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला नहीं लिया है. ऐसे में ममता देवी के पति और उनके देवर की दावेदारी से कांग्रेस आलाकमान और कार्यकर्ताओं में भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, कोई तानाशाह पार्टी नहीं है. ऐसे में यहां कोई भी टिकट के लिए दावेदारी पेश कर सकता है.
कांग्रेस में पूर्व विधायक ममता देवी के पति और उनके देवर के आलावा रामगढ़ विधानसभा से जुड़े प्रदेश स्तर के दो अन्य कांग्रेसी नेता भी टिकट की लॉबिंग के लिए दिल्ली में जमे हुए हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार की कहावत फिलहाल चरितार्थ हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly by election, Jharkhand news, Ramgarh news
पति जय मेहता संग कियारा-सिद्धार्थ को आशीर्वाद देने पहुंचीं जूही चावला, वायरल हो रही फोटो, इतने बजे होंगे फेरे
Bride Groom News: नई नवेली दुल्हन को घर के बजाय कॉलेज लेकर पहुंचा दूल्हा, ड्रेस कोड बना अड़चन, फिर...
कौन है साउथ की वो हसीना? जिस पर शादीशुदा होकर भी आया आमिर खान के भांजे का दिल, झेल चुकीं ये विवाद