रामगढ़ में हुई हत्या की घटना खुलासा करती पुलिस
रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ. झारखंड के रामगढ़ जिले से प्रेम प्रसंग में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पुराने प्रेमी ने अपने प्रेमिका से मिलने वाले नए प्रेमी की हत्या कर उसके शव को कुएं में डाल दिया था. यह मामला रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के डभातु गांव का है. गोला पुलिस ने ड़भातु गांव के कुंए से 18 वर्षीय प्रियांशु प्रसाद का शव 30 जनवरी बरामद किया था.
प्रियांशु 26 जनवरी से अपने घर से लापता था. इस मामले में पुलिस ने रोशन कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया. रोशन कुमार ने हत्याकांड की बात कबूल कर ली है. बताया जा रहा है कि रोशन कुमार प्रियांशु प्रसाद से इसलिए नाराज था कि वह उसकी प्रेमिका से मिलने- जुलने लगा था. उसके कई बार मना करने के बावजूद प्रियांशु प्रसाद ने उसकी प्रेमिका से मिलना जुलना नहीं छोड़ा. रोशन कुमार ने प्रियांशु को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए 26 जनवरी को प्रियांशु प्रसाद को सुनसान जगह पर बुलाया पहले उसकी जमकर पिटाई की और मरने के बाद उसके शव को किसान हाई स्कूल डभातु के समीप स्थित कुएं में उसके शव को फेंक दिया.
पुलिस ने प्रियांशु प्रसाद के मोबाइल के सीडीआर के माध्यम से रोशन कुमार को पकड़ा. पूछताछ में रोशन कुमार ने प्रियांशु प्रसाद की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त का खून लगा जींस, शर्ट को डैम से और बाइक समेत एक मोबाइल को भी जब्त किया है. इस मामले में रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि प्रियांशु प्रसाद के मोबाइल नंबर का सीडीआर के माध्यम से संदिग्ध रोशन कुमार को पकड़ा गया तो रोशन कुमार ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली.
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से प्रियांशु प्रसाद अपने घर से लापता था. सीसीटीवी फुटेज में प्रियांशु किसी से फोन पर बात करते हुए कुमार दगा चौक तक गया था उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल पा रहा था. इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Murder, Ramgarh news