(जावेद खान)
रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) जिले में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना (Accident) गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर में रामगढ़-बोकारो मार्ग (Ramgarh Bokaro Road) के नेशनल हाइवे संख्या 33 पर हुई. मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों युवक रांची से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर बोकारो के टुपकाडीह जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हेमतपुर में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक रितेश कुमार अग्रवाल और अंकुर कुमार अग्रवाल आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे. यह दोनों बोकारो के टुपकाडीह के निवासी थे.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची गोला पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों के शव को गोला पीएचसी भेजा जहां से इसे पोस्टमॉर्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया गया. पुलिस द्वारा दोनों युवकों की मौत की खबर देने से उनके घर में चीख-पुकार मच गई है.
NH33 के इस हिस्से पर बीते 3 महीने में 50 लोग गंवा चुके हैं जान
बता दें कि रामगढ़-बोकारो मार्ग नेशनल हाइवे 33 पर बीते तीन माह के दौरान 50 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो रामगढ़ से बोकारो के बीच सड़क टू-लेन है जिस पर तेज रफ्तार और घुमावदार मोड़ होने के कारण अक्सर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क को फोर-लेन बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मार्ग पर रजरप्पा मंदिर, बोकारो, धनबाद और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तक के लोग सफर करते हैं. साथ ही इस सड़क पर ट्रैफिक का भी काफी दबाव रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ramgarh news, Road accident, Truck accident