. आनन-फानन में उन्हें रांची लाकर मेडिका में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बुधवार सुबह संजीव बच्चों को स्कूल छोड़कर कार से घर लौट रहे थे, तभी उनपर ये हमला हुआ.
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के उरीमारी थाना क्षेत्र के डीएवी मोड़ के पास अज्ञात हमलावरों ने पहले कार रूकवाई, फिर संजीव पर गोलियां बरसा दीं. घटना सुबह आठ बजे की है. इस हमले के पीछे
जा रहा है. हत्या के विरोध में लोगों ने भुरकुंडा बाजार बंद करा दिया.
घटना के बाद हजारीबाग और रामगढ़ जिले को सील कर पुलिस छापेमारी कर दी है. पुलिस के मुताबिक बघेल को सात से अधिक गोली मारी गई. गोली मारने के बाद अपराधी मुख्य सड़क से होकर भाग गए. पुलिस ने घटना स्थल से 6 खोखा और चार गोलियां बरामद किये हैं. एक बोलेरो को भी जब्त किया गया है.
संजीव सिंह बघेल मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. कई वर्षो से उरीमारी के पोडा गेट सयाल में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में निशि पांडेय के एक और समर्थक राजू चौधरी की हत्या कर दी गई थी. बघेल भी निशि पांडेय का समर्थक था. पुलिस इस मामले में गैंगवार सहित अन्य पहलूओं पर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 18, 2018, 14:13 IST