जावेद खान
रामगढ़. झारखंड के अन्य जिलों के साथ ही रामगढ़ में भी जंगली हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. हाथियों ने एक व्यक्ति को जहां कुचल कर मार डाला, वहीं धान और सब्जियों की फसल को भी तबाह कर दिया. हाथियों के उग्र तेवर से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. वन विभाग की टीम भी जंगली हाथियों पर नकेल कसने में नाकामयाब हो रहे हैं. हाथियों के झुंड लगातार बसावट वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों की जान तक आफत में पड़ गई है. जिस इलाके में हाथियों का झुंड होता है, वहां के लोगों को रातें जागकर बितानी पड़ती हैं. हाथी घरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
रामगढ जिला के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. खासकर जिला के गोला प्रखंड और रजरप्पा के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का झुंड लगातार धान और सब्जी के खेतों को बर्बाद कर रहा है. ये हाथी खलिहान में रखे धान को चट कर रहे हैं. बीती रात 8-10 हाथियों के झुंड ने गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में खलिहान में रखे धान को बर्बाद कर दिया. एक ग्रामीण गोलक महतो को कुचल कर मार भी डाला. गोलक महतो खलिहान में धान की रखवाली कर रहे थे. अचानक से हाथियों का झुंड पहुंच गया और उन्हें कुचल कर मार डाला.
Ajab-Gazab News: बिहार पुलिस ने झारखंड में 2 युवकों को किया किडनैप, केस दर्ज; जानें पूरा मामला
मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने का आश्वासन
रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा कि वन विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाथियों के झुंड ने अब तक क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है. सरकार नुकसान की भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि मृतक गोलक महतो के परिवार को वन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा.
रजरप्पा इलाके में भी हाथियों का झुंड
8-10 की संख्या में हाथियों का झुंड रजरप्पा मंदिर इलाके में भी काफी उत्पात मचा रहा है. रजरप्पा मंदिर मुख्य सड़क के बगल में स्थित भुचुंगडीह में हाथियों के झुंड ने तीन दिन पूर्व कई किसानों के आलू की फसल को चट करते हुए खलिहान में रखे धान भी खा गए थे. हाथियों के झुंड ने एक महीने पूर्व रजरप्पा मंदिर के दुकानदार को जनियामारा के पास अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया था. गोला प्रखंड के गांवों में बीते कई महीने से हाथियों का उत्पात जारी है. नवंबर में मांडू प्रखंड के मंझला चुम्बा में एक बुज़ुर्ग को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. वन विभाग हाथी भगाने के नाम पर सिर्फ आतिशबाज़ी और मुनादी करके अपना काम समाप्त कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ramgarh news, Terror of elephants