होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.46 प्रतिशत वोटिंग, लाइन में लगकर विधायकों ने किया वोट

झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.46 प्रतिशत वोटिंग, लाइन में लगकर विधायकों ने किया वोट

वोटिंग के लिए कतार में खड़ी बीजेपी विधायक बिमला प्रधान

वोटिंग के लिए कतार में खड़ी बीजेपी विधायक बिमला प्रधान

सुबह 9 बजे तक कुल 13.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है. रांची में 15.69, खूंटी में 12.85, हजारीबाग में 12.09 और कोडरमा में 12.76 ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की चार सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक कुल 13.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है. रांची में 15.69, खूंटी में 12.85, हजारीबाग में 12.09 और कोडरमा में 12.76 फीसदी वोटिंग हुई है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी कतारें देखी जा रही हैं. आम हो या खास, सभी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

    कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी


    सिमडेगा के खूंटी टोली में बूथ नंबर 126 पर कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने वोट किया. वोटिंग के बाद उन्होंने दावा किया कि नामांकन के दिन ही खूंटी लोकसभा सीट का रिजल्ट तय हो गया था. उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की जीत तय है. और वह एक लाख से ज्यादा की मार्जिन से चुनाव जीतेंगे.

    बीजेपी विधायक बिमला प्रधान ने भी पूरे परिवार के साथ सिमडेगा के भट्टी टोली उर्दू विद्यालय में बूथ नंबर 149 पर मतदान किया. बिमला प्रधान ने कहा कि अर्जुन मुंडा भारी मतों से जीत रहे हैं.

    खूंटी लोकसभा सीट में बीजेपी के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा में सीधा मुकाबला है. हालांकि ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है.

    इनपुट- श्रीराम

    ये भी पढ़ें- रांची लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने पूरे परिवार के साथ किया वोट

    लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में 4 सीटों पर वोटिंग, दो पूर्व CM सहित 61 उम्मीदवार मैदान में

    हजारीबाग लोकसभा सीट: केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की प्रतिष्ठा दांव पर, कांग्रेस के गोपाल साहू से मुकाबला

    रांची लोकसभा सीट: सुबोधकांत और संजय सेठ के मुकाबले को रामटहल ने बनाया तिकोना

    खूंटी लोकसभा सीट: कड़िया की विरासत को बचाने के लिए अर्जुन का कालीचरण से संघर्ष

    कोडरमा लोकसभा सीट: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के सामने वापस सीट पाने की चुनौती

     

     

     

    Tags: Hazaribagh S27p14, Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Khunti S27p11, Kodarma S27p05, Ranchi S27p08

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें