रांची. झारखंड में 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग लगातार मुखर होती जा रही है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक भी इसकी मांग कर रहे हैं, जिससे हेमंत सोरेन की सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने इस मसले पर सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सच बोलना यदि बगावत है तो समझो मैं बागी हूं. लोबिन हेम्ब्रम सरकार और स्थानीय प्रशासन के रवैये से भी खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि मैं 5 अप्रैल को पाकुड़ में आमसभा करने के बाद रांची आया हूं. मुझ पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह मेरा व्यक्तिगत कार्यक्रम है. जिला कार्यकर्ताओं से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे मेरे कार्यक्रम में शामिल न हों.
विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बताया कि बोरिया प्रखंड कार्यालय के बगल में कार्यक्रम आयोजित होना निश्चित हुआ था, लेकिन ऐन वक्त पर BDO ने आकर कहा को ऊपर से आदेश आया है कि यहां जनसभा आयोजित नहीं करना है. इसके बाद एक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया. लोबिन हेम्ब्रम का कहना है कि हमलोगों ने रातभर में मंच तैयार किया था, लेकिन जिला प्रशासन सभी चेक नाका पर फोर्स तैनात कर दिया. बच्चे-बूढ़े सभी का मेरे पास कॉल आने लगा की दादा हमलोग को आने नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद मैंने उनलोगों से कहा कि कहा वे पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक आ जाएं. झामुमो विधायक ने बताया कि ऐसे में आधे से अधिक लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.
‘मेरा मुद्दा- खतियान आधारित स्थानीय नीति’
लोबिन हेम्ब्रम ने बताया कि उनका मुद्दा खतियान आधारित स्थानीय नीति है. इसी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया था. मुझे विश्वास नहीं हुआ की इस कार्यक्रम में इतना अधिक लोग शामिल होंगे. मैने मंच से ही प्रशासन को बताया कि किसी भी जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो मैंने प्रशासन से बात किया की इस कार्यक्रम आयोजित स्थल पर लोग को पहुंचने नहीं दिया जा रहा है, इसका कारण क्या है? जेएमएम विधायक ने बताया कि इस सवाल पर अधिकारी ने बताया कि ऊपर से आदेश था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
PHOTOS: झांसी के 13 साल के अर्शप्रीत के हुनर की दुनिया दीवानी, नाम पर दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड