रांची. बिहार में 4 एक्सप्रेसवे बनने जा रहे हैं. पहला औरंगाबाद से जयनगर, दूसरा रक्सौल से पटना होते हुए कोलकाता (रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे), तीसरा बक्सर से भागलपुर और चौथा गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच प्रस्तावित है. इन चारों एक्सप्रेसवे से बिहार के 38 जिलों में से लगभग 28 जिले जुड़ेंगे. वहीं, झारखंड से भी 3 एक्सप्रेसवे गुजरेंगे. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ओडिशा के संबलपुर से रांची एक्सप्रेसवे कुल लंबाई 146.2 किलोमीटर) तो दूसरा छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक एक्सप्रेसवे (कुल लंबाई 700 किमी.) बनाने की योजना है. इसके तहत ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक एक्सप्रेसवे बनेगा. एक तीसरा एक्सप्रेसवे भी है जो बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया जाएगा, लेकिन यह झारखंड से भी गुजरेगा.
संबलपुर से रांची तक की ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की लंबाई 146.2 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेसवे ओड़िशा के लिट्टीबेड़ा में यह सड़क शुरू होगी जो झारखंड के खूंटी जिला होते हुए रांची के आउटर रिंग रोड में आकर मिलेगी. दूसरा एक्सप्रेसवे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक बनेगा. यह ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो से जुड़ेगा.
ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक के लिए जाने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य दो चरणों में किया जाएगा. पहले फेज में ओरमांझी से गोला और दूसरे चरण में गोला से बोकारो तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क में गोला के पहले एक टोल प्लाजा का निर्माण कराया जाएगा. ये दोनों ही भारतमाला परियोजना के ग्रीन फील्ड में शामिल है.
भारत सरकार के हवाले से प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सड़क परियोजनाएं ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार होंगी. इसके तहत फोर लेन सड़कें बनेंगी, जो खेतों-खलिहानों से गुजरेंगी. इस सड़क में कम से कम घुमावदार मोड़ होंगे. सड़क में घुमाव कम हो इसके लिए खेतों से होते हुए नई सड़क निकाली जाएगी. इस सड़क को फोर और छह लेन बनाने की योजना है. झारखंड में तीसरा एक्सप्रेसवे भी गुजरने वाला है. यह बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल से हल्दिया तक जाएगा. जून 2022 में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Expressway New Proposal, Jharkhand news, Ranchi news