रांची. झारखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. ये वायरस बड़ी संख्या में पुलिसवालों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना की तीसरी लहर में अबतक राज्य के 14 आईपीएस अधिकारी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं. कुल 865 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है. इसमें से 341 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 524 कर्मियों का इलाज चल रहा है.
कोरोना की चपेट में 14 आईपीएस
जानकारी के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात 14 आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में दो, जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट में 2, पीटीसी पद्मा में एक, आईआरबी-5, जैप-5, जैप-6 में एक-एक, गोड्डा, कोडरमा, लातेहार, गढ़वा, रांची, जमशेदपुर और गुमला में एक-एक अधिकारी पदस्थापित हैं.
3 एएसपी, 14 डीएसपी, 28 इंस्पेक्टर भी संक्रमित
कोरोना संक्रमित होने वाले पुलिस अधिकारियों में 14 आईपीएस के अलावा 3 एएसपी, 14 डीएसपी, 28 इंस्पेक्टर, सूबेदार और मेजर, 94 एसआई एवं सार्जेंट मेजर, 76 एएसआई, 78 हवलदार, 558 आरक्षी और चालक शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर लगाकर कार्य करने को कहा है.
राज्य में एक्टिव केस 31 हजार पार
झारखंड में रविवार को 51,797 सैंपल की जांच में 2776 नए कोरोना संक्रमित मिले, तो 4114 मरीज ठीक भी हुए. इस बीच झारखंड में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई. राज्य में अबतक कोरोना से 5203 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को 4114 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 31,747 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Jharkhand Police, Ranchi Police