रांची. झारखंड में खनिज आधारित क्षेत्रों को खान मंत्रालय भारत सरकार के निर्धारित नियम एवं प्रावधानों के तहत खनिज ब्लॉक तैयार करते हुए नीलामी की प्रक्रिया भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने प्रारंभ कर दी गई है. इसके तहत राज्य के कुल 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी. भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने खनिजों की नीलामी में भाग लेने हेतु विभिन्न समाचार पत्रों एवं एमएसटीसी के पोर्टल के साथ विभागीय पोर्टल पर निविदा निकाली है. यह प्रक्रिया खान मंत्रालय भारत सरकार से अधिसूचित मिनरल्स (एविडेंस ऑफ मिनरल्स कंटेंट्स) रूल्स, 2015 यथा संशोधित 2021 तथा मिनरल (ऑक्शन )रूल्स 2015 यथा संशोधित 2021 के तहत की जा रही है.
झारखंड जैसे प्रदेश में खनिज ब्लॉक की नीलामी से राज्य सरकार के रॉयल्टी में बढ़ोत्तरी की संभावना बढ़ गई है. इससे पहले खनिज ब्लॉक की नीलामी को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कुछ मुद्दों पर असहमति होने की खबरें भी सामने आती रही है. इस वक्त जिस खनिज ब्लॉक की नीलामी को लेकर प्रक्रिया तेज हुई है उसमें ग्रेफाइड से लेकर बॉक्क्साइड, लाइम स्टोन और लौह अयस्क तक शामिल है.
इन खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी
रेवा रातू ग्रेफाइट खनिज ब्लॉक, पलामू
चीरोपाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, लोहरदगा एवं गुमला
चूरी लाइमस्टोन खनिज ब्लॉक, रांची
लोधापाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, गुमला
हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन खनिज block-1, रामगढ़
हरिहरपुर लेम बीचा इंस्टॉल खनिज block -2, रामगढ़
मेरालगड़ा लौह अयस्क ब्लॉक, पश्चिमी सिंहभूम
घाटकुरी लौह अयस्क block-1, पश्चिमी सिंहभूम
और घाटकुरी लौह अयस्क खनिज block-2, पश्चिमी सिंहभूम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coal mining, Jharkhand news, Ranchi news