किया गया. इस दौरान वीडियो बनाने की भी कोशिश हुई. हालांकि तत्काल पुलिस ने कार्रवाई कर छात्रा को बचा लिया. घटना गत मंगलवार देर रात की है.
छात्रा अपने तीन दोस्तों के साथ नाइट शो फिल्म देखकर मेनरोड से बूटी मोड़ स्थित घर लौट रही थी. चारों दो बाइक पर सवार थे. चारों जैसे ही कडरू ओवरब्रिज के पास पहुंचे, दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर छात्रा को अगवा कर लिया. छात्रा को हरमू में एक मकान में ले जाया गया, जहां उसके साथ रेप की कोशिश की गई. वीडियो बनाने की भी कोशिश हुई.
छात्रा के दोस्तों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को बचा लिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक पिस्टल और दो गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधी हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं. मो. सैफ और मो. एरार से पूछताछ जारी है. छात्रा बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 07, 2019, 11:03 IST