रांची. झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Maidan) में गुरुवार को हुई गैंगवार (Gangwar) की वारदात के बाद अब यहां धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है. इससे मोरहाबादी मैदान में पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा. रांची (Ranchi) के इस हाई सिक्योरिटी जोन में सरेआम हुई गोलीबारी को लेकर कानून-व्यवस्था (Law And Order) की स्थिति पर सवाल उठे थे. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए थे. मोरहाबादी मैदान में अब सब्जी दुकान और ठेले-खोमचे दुकानों को बंद करने के साथ-साथ रैली और विरोध-प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, मैदान में लाठी-डंडे और तीर धनुष जैसे पारंपरिक हथियार को लेकर गुजरने पर भी रोक रहेगी.
धारा 144 लगने के बाद शनिवार की सुबह रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम जेसीबी के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंची. टीम ने मैदान में सभी ठेले-खोमचे के मालिकों और दुकानदारों को सूचित करते हुए अनाउंसमेंट की. सभी दुकानदारों को अगले चौबीस घंटे के अंदर अपने ठेले-खोमचे और दुकानों को मोरहाबादी मैदान से हटा लेने का आदेश दिया गया है. तय समय के अंदर दुकानों को नहीं हटाने पर जेसीबी की मदद से सभी दुकानों को जिला प्रशासन हटा देगा.
24 घंटे के अंदर ठेला-खोमचा नहीं हटाने पर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई
रांची नगर निगम इंफोर्समेंट टीम के सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर रांची नगर निगम लगातार दुकानदारों को सूचित कर रहा है. सभी लोगों को जिला प्रशासन के आदेश का तय समय के अंदर पालन करना है अन्यथा सख्ती बरतते हुए सभी दुकानों को जब्त कर लिया जाएगा.
वहीं, प्रशासन की सख्ती के बाद मोरहाबादी मैदान से गुजरने वालों और स्थानीय लोगों की मिली-जुली राय है. मोरहाबादी मैदान के आस-पास रहने वाले लोग सरकार की इस सख्ती का जहां स्वागत कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. उनकी मानें तो सरकार को लॉ एंड ऑर्डर पर हमेशा ध्यान देना चाहिए, न कि किसी घटना के घट जाने के बाद सख्ती बढ़ाने का दिखावा करना चाहिए. लोगों की मानें तो दुकानों को बंद करने के बजाय प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करनी चाहिए और गश्ती बढ़ानी चाहिए.
मोरहाबादी मैदान में रहने वाले अवधेश पांडे ने बताया कि मैदान के किनारे लगे सभी ठेले-खोमचे और दुकानों को बंद कराने से गरीबों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. उनके सामने रोजगार की समस्या आएगी. इसलिए सरकार को तमाम दुकानों को बंद करने के बजाए मोराबादी मैदान में गश्ती को बढ़ाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Gang war, Jharkhand news, Ranchi Municipal Corporation, Ranchi news