होम /न्यूज /झारखंड /Ajab-Gajab: रांची में यहां सिर्फ 1 रुपये में समोसा, 22 साल से नहीं बढ़े दाम! क्या है इस दुकान का फंडा?

Ajab-Gajab: रांची में यहां सिर्फ 1 रुपये में समोसा, 22 साल से नहीं बढ़े दाम! क्या है इस दुकान का फंडा?

Ranchi News : 22 साल से दुकान चलाने वाले अरुण का कहना है घर की माली हालत ठीक नहीं थी और आगे पढ़ना मुश्किल था. तब भी स्क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

रांची. एक जमाना था जब समोसे अठन्नी चवन्नी में मिलते थे लेकिन महंगाई बढ़ने के बाद समोसे अब 10 रुपये प्रति पीस से कम मिलना शहरों में तो मुश्किल ही है. ऐसे समय में आपको जानकर हैरानी होगी कि रांची के धुर्वा में एक दुकान है, जहां मात्र 1 रुपये में समोसा मिल रहा है. इसे कहते हैं मिनी समोसा क्योंकि इसका साइज साधारण समोसे से थोड़ा छोटा है. यहाँ खाने वालों की भीड़ लगी होती है, समोसा तला नहीं कि लेने के लिए लोग खड़े रहते हैं.

यह समोसा शॉप चलाने वाले अरुण कहते हैं ‘पिछले 22 साल से मैं यह दुकान लगा रहा हूं क्योंकि मैं सुन नहीं सकता इसलिए कहीं काम नहीं किया. बाहर काम करने में दिक्कत आ रही थी इसलिए शुरू से खुद के ही व्यवसाय पर ध्यान दिया. बचपन से अच्छा समोसा बनाता था तो इसी को व्यवसाय बना लिया. 22 साल पहले भी 1 रुपये में समोसा देता था, आज तक दाम बदला नहीं. हालांकि दाम मैंने नहीं बढ़ाया पर महंगाई के चलते साइज थोड़ा छोटा किया है.’

रोज का हजारों रुपये का गल्ला

अरुण ने बताया ‘बचपन से ही मैं बहुत ऊंचा सुन पाता हूं इसलिए पढ़ाई लिखाई व स्कूल में काफी दिक्कतें आईं. मेरे बहरेपन का फिर मेरी दुकान का भी मजाक उड़ाया गया, दोस्तों ने भी लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी. 20 साल की उम्र से ही समोसा बेचना शुरू कर दिया था.’

dhurva dam ranchi, Ranchi latest news, Jharkhand news, best food of Ranchi, famous food of Ranchi, best samosa ranchi, best samosa shop ranchi, रांची में समोसे की दुकान, रांची में बेस्ट समोसा, धुर्वा डैम रांची, हिंदी खबरें, रांची की खबरें, रांची न्यूज, local18, news18, news18 hindi, news18 india, news in hindi, हिंदी में खबरें

चार व पकौड़ी की कीमत भी कम

अरुण कहते हैं समोसे के साथ वह पकौड़ी व चाय भी बेचते हैं. यहां पकौड़ी 10 रुपये में 10 पीस आपको मिलेगी और चाय सिर्फ 3 रुपये प्रति कप के हिसाब से. अरुण ने फंडा बताया कि लोगों को लगता है सस्ता बेचने से घाटा होता है पर इससे अधिक खरीदारी होती है तो मुनाफा भी ज्यादा निकलता है.

यहां समोसा खाने आए सोनू ने कहा 6 साल की उम्र से वह इस दुकान के समोसे खा रहे हैं. सालों से इसका स्वाद जुबान पर लगा है. अब तक यहां के समोसों का टेस्ट नहीं बदला. दाम और क्वालिटी दोनों ही सोनू को बेहद पसंद हैं. आप भी मिनी समोसा खाना चाहते हैं आ जाइये धुर्वा डैम के बिल्कुल बगल में अरुण समोसा शॉप पर. दिए गए गूगल मैप की मदद भी ले सकते हैं.

Tags: Ranchi news, Street Food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें