झारखंड विधानसभा चुनाव: AJSU ने जारी किया संकल्प पत्र, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा

संकल्प पत्र जारी करते आजसू प्रमुख सुदेश महतो
आजसू प्रमुख सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, महासचिव डॉ देवशरण भगत की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 18, 2019, 2:02 AM IST
रांची. ऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन (All Jharkhand Students Union) ने रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. आजसू (AJSU) ने अपने घोषणा पत्र (Manifesto) को संकल्प पत्र का नाम दिया है. रांची में आजसू प्रमुख सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने संकल्प पत्र जारी किया.
सुदेश महतो ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, महासचिव डॉ देवशरण भगत की मौजूदगी में आजसू का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि अबकी बार आजसू पार्टी का संकल्प गांव की सरकार बनाने की है. संकल्प पत्र में ग्राम स्वराज, पारा शिक्षक, सेविका सहायिका के स्थायीकरण का वादा किया गया है.
आजसू के संकल्प पत्र में जनता के किए गए मुख्य वादें
1. पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण करने का वादा, आरक्षण को जनसंख्या के अनुपात में 73 प्रतिशत करने का वादा2. राज्य में स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना का वादा
3. स्नातक पास युवाओं को 2100 रुपये की हर माह प्रोत्साहन राशि देने का वादा
4. CNT, SPT को कठोरता से पालन कराने का वादा5. कृषि और खनिज उद्योगों को प्रोत्साहन, स्थानीय और नियोजन नीति में 100 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी
6. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का वादा, CMC वेल्लोर के तर्ज पर झारखंड में हॉस्पिटल बनाने का वादा
7. नदी से नदी को जोडने की कल्पना पर काम करने का वादा
8. स्नातक तक लड़कियों की निशुल्क दाखिला का वादा, राज्य की कला संस्कृति को सहेजने और कलाकारों को सम्मान का वादा
9. झारखण्ड की लड़ाई लड़ने वालों को हर तरह से सम्मान का संकल्प, फ्रीडम फाइटर जैसा दर्ज देने का संकल्प
10.पर्यटन को उद्योग की दर्जा देना
11.विशेष राज्य का दर्जा लेने का संकल्प
ये भी पढ़ें-
झारखंड: 0 से हीरो बने गौरव वल्लभ अब CM रघुवर दास के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
टिकट कटने से बागी हुए बीजेपी विधायक फूलचंद मंडल, JMM में हुए शामिल
सुदेश महतो ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, महासचिव डॉ देवशरण भगत की मौजूदगी में आजसू का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि अबकी बार आजसू पार्टी का संकल्प गांव की सरकार बनाने की है. संकल्प पत्र में ग्राम स्वराज, पारा शिक्षक, सेविका सहायिका के स्थायीकरण का वादा किया गया है.
आजसू के संकल्प पत्र में जनता के किए गए मुख्य वादें
1. पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण करने का वादा, आरक्षण को जनसंख्या के अनुपात में 73 प्रतिशत करने का वादा2. राज्य में स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना का वादा
3. स्नातक पास युवाओं को 2100 रुपये की हर माह प्रोत्साहन राशि देने का वादा
4. CNT, SPT को कठोरता से पालन कराने का वादा5. कृषि और खनिज उद्योगों को प्रोत्साहन, स्थानीय और नियोजन नीति में 100 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी
6. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का वादा, CMC वेल्लोर के तर्ज पर झारखंड में हॉस्पिटल बनाने का वादा
7. नदी से नदी को जोडने की कल्पना पर काम करने का वादा
8. स्नातक तक लड़कियों की निशुल्क दाखिला का वादा, राज्य की कला संस्कृति को सहेजने और कलाकारों को सम्मान का वादा
9. झारखण्ड की लड़ाई लड़ने वालों को हर तरह से सम्मान का संकल्प, फ्रीडम फाइटर जैसा दर्ज देने का संकल्प
10.पर्यटन को उद्योग की दर्जा देना
11.विशेष राज्य का दर्जा लेने का संकल्प
ये भी पढ़ें-
झारखंड: 0 से हीरो बने गौरव वल्लभ अब CM रघुवर दास के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
टिकट कटने से बागी हुए बीजेपी विधायक फूलचंद मंडल, JMM में हुए शामिल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रांची से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 12:36 AM IST