रांची मेयर आशा लकड़ा (फाइल फोटो)
झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. बुधवार को रांची नगर निगम के विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा गया. बीजेपी की ओर से वर्तमान मेयर आशा लकड़ा ने मेयर पद के लिए पर्चा खरीदा, जबकि आजसू की तरफ से मुनचुन राय ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन भरा.
बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रांची समाहरणालय पहुंचे मुनचुन राय ने नामांकन के बाद दावा किया कि डिप्टी मेयर पद पर उनकी जीत पक्की है. हालांकि उनकी जीत किसी पार्टी की नहीं बल्कि जनता की जीत होगी.
बतौर बीजेपी प्रत्याशी रांची की वर्तमान मेयर आशा लकड़ा ने पर्चा खरीदा. गुरुवार को वो पर्चा भरेंगी क्योंकि नामांकन का आखिरी दिन गुरुवार को ही है. आशा लकड़ा पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
बहरहाल राज्य की सत्ता में एक साथ खड़े रहने वाले बीजेपी-आजसू निकाय चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. बता दें कि ये पहला मौका है जब राज्य में दलगत आधार पर निकाय चुनाव हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Municipal election