मिशन 2019 को लेकर भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष
के झारखंड प्रवास के दौरान दिए गए टास्क की समीक्षा की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ कमैटी के गठन समेत 19 टास्क दिए थे. बूथ कमैटियों के गठन को लेकर पार्टी के अध्यक्ष संतुष्ट दिखे. प्रदेश भर में 25 हजार से अधिक बूथ कमैटियां बनी हैं. बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश भी मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के मौके पर सभी जिलों में रन फार यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के लिए शहीदों के गांवों से मिट्टी लाई जाएगी. आजसू की स्वाभिमान यात्रा के संबंध में लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी दल कुछ न कुछ करते हैं.
विदित हो कि दिल्ली में हुई मु्ख्यमंत्री और अमित शाह की बैठक में लोकसभा चुनावों के साथ झारखंड के भी विधानसभा चुनाव कराए जाने के संकेत मिले हैं. इससे पार्टी के अंदर हलचल एकाएक बढ़ गई है. इस बैठक को चुनाव तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस दौरान बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूत तैयारी देखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2018, 18:05 IST