छ: बागी विधायकों को लेकर जेवीएम ने आंदलोन की रूपरेखा तैयार कर ली है। बीजेपी को घेरने के लिए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 23 फरवरी को बिरसा मुंडा चौक पर एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे।
छ: बागी विधायकों को लेकर जेवीएम ने आंदलोन की रूपरेखा तैयार कर ली है। बीजेपी को घेरने के लिए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 23 फरवरी को बिरसा मुंडा चौक पर एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए जेवीएम नेता प्रदीप यादव ने कहा की भाजपा ने नैतिकता को ताक पर रखकर जेवीएम के छ: विधायकों को भाजपा में शामिल किया और उन्हें मंत्री भी बनाया।
इस खरीद फरोख्त की राजनीति के विरोध में जेवीएम सदन से सड़क तक आंदोलन करेगा। जिसकी शुरूआत बाबूलाल मारंडी उपवास से करेंगे, जेवीएम नेता प्रदीप यादव ने कहा की मंत्री का लालच देकर ही भाजपा ने 6 विधायकों को तोड़ा इस बात की पुष्टि भी हुई।
जिस तरह से दो विधायकों को गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार में विभाग दिया गया है, उससे साबित होता है कि प्रलोभन की राजनीति भाजपा ने शुरू की है।
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi, BJP