शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में लगे क्राफ्ट मेले में बांग्लादेशी साड़ी का स्टॉल लगाया गया है. यहां बांग्लादेशी कारीगरों के बनाये मुस्लिन सिल्क से लेकर तसर सिल्क, सॉफ्ट सिल्क, जामदानी जैसी साड़ियां मिल रही हैं. जो भी इस स्टाल के पास से गुजरता है वो एक नजर इन साड़ियों को जरूर निहारता है. भले ही वो इसको न खरीदें, लेकिन ठहर कर इन खूबसूरत साड़ियों के बारे में जानकारी लेते दिख रहे हैं.
स्टॉल पर साड़ी दिखाते हुए मोहम्मद इकराम बताते हैं कि यह साड़ियां खासकर जामदानी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बहुत पसंद है. वो अधिकतर इसी साड़ी को पहनती हैं. यह साड़ियां राजधानी ढाका के नारायणगंज जिले में बनती हैं. कुल 64 जिले में ऐसी साड़ियां बनाई जाती हैं. इस साड़ी की खासियत है कि इनमें मशीन बिल्कुल नहीं चलाया जाता है, सिर्फ हाथ से काम होता है. इनमें जो भी डिजाइन बनाई जाती है वो बारीक हाथ का काम होता है. यह इतना मुलायम है कि पूरी साड़ी को हथेली में लपेटा जा सकता है.
इन साड़ियों में चार से पांच साल की गारंटी होती है. इतने समय तक आसानी से इस साड़ी को पहना जा सकता है. क्योंकि, यह पूरी तरह हाथ से बना होता है. इसमें सारे रंग प्राकृतिक होते हैं, इस वजह से यह जल्दी जाते नहीं व टिकाऊ भी होते हैं. इकराम बताते हैं कि रेशम के धागे से तैयार एक साड़ी को बनने में लगभग 29 से 30 दिन का समय लगता है. एक-एक धागे को बारीकी से बुना जाता है. एक साड़ी में तीन से चार महिलाएं काम करती हैं. इस साड़ी का दाम 2,500 रुपए से शुरू होकर दो लाख रुपये तक होता है. यहां हमारे पास तसर सिल्क (4,000 रुपये), जामदानी (5,000 रुपये), सॉफ्ट सिल्क (4,000 रुपये) साड़ी मौजूद है.
इकराम ने बताया कि यह साड़ियां ढाका के नारायणगंज जिले में बनती है. बांग्लादेश के कुल 64 जिले में ऐसी साड़ियां बनाई जाती हैं.
पूरे फरवरी लगेगी क्राफ्ट मेला
बता दें कि, रांची के हरमू मैदान में लगा क्राफ्ट मेला का पूरे फरवरी महीने तक चलेगी. जहां खजूर के गुड़ से लेकर लकड़ी के कप भी मिल रहे हैं. मुंबई की भेलपुरी व कोलकाता की झालमुड़ी लोगों को खूब भा रही है. बांग्लादेशी साड़ी तसर सिल्क से लेकर कश्मीरी साड़ी यहां मौजूद है.
गूगल लोकेशन की मदद से क्राफ्ट मेला पहुंचा जा सकता है.
https://maps.google.com/?cid=11463614559706055138&entry=gps
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, Bangladesh PM Sheikh Hasina, Designer clothes, Jharkhand news, Ranchi news
IPL में हैट्रिक के मामले में राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स हैं सबसे आगे, मुंबई-चेन्नई आसपास भी नहीं! देखें टॉप 5 लिस्ट
चंद्रगुप्त नाटक का एक और सफल मंचन, 'धनानंद' बने संभव गुप्ता की एक्टिंग ने जीता दिल
इंडिया में माफिया गाड़ी से मशहूर है ये कार, अच्छी-अच्छी SUVs को देती है टक्कर, सेफ्टी में भी कोई मुकाबला नहीं