झारखंड में 28 जनवरी से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे.
रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. यदि आप बैंक संबंधी कोई जरूरी काम निपटाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. जनवरी के बचे चार दिनों में बैंक नहीं खुलेंगे. आज शुक्रवार को बंद होने के बाद कल शनिवार से लगातार 4 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. सीधे एक फरवरी से कामकाज फिर शुरू होगा. इसकी वजह यह है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से बैंक कर्मियों की मांगों को लेकर की जा रही अनदेखी के बाद यूएफबीयू ने हड़ताल का फैसला लिया है.
बता दें कि चौथा शनिवार होने की वजह से 28 जनवरी को बैंक नहीं खुलेगा. वहीं 29 जनवरी रविवार को पब्लिक हॉलीडे है. जबकि 30 व 31 जनवरी को बैंककर्मियों ने हड़ताल बुलाई है. इस वजह से सोमवार व मंगलवार को भी बैंक बंद रहेंगे. यानी अगर आज आप चूके तो सीधे एक फरवरी बुधवार को ही बैंक संबंधी काम करवाने का मौका मिलेगा.
झारखंड में जनवरी माह में बैंकों में कुल 8 छुट्टियां घोषित थीं. 5 रविवार (1, 8, 15, 22, 29 जनवरी), दूसरा व चौथा शनिवार (14 व 28 जनवरी) और 26 जनवरी को बैंक अवकाश पहले से घोषित था. अब 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं. यह हड़ताल पेंशन अपडेशन, एनपीएस खत्म करने, वेतन वृद्धि, कर्मचारियों की नई भर्ती और मांग पत्र पर तुरंत चर्चा की मांगों को लेकर हो रही है. इसे लेकर आईबीए के रवैये से नाराज बैंककर्मी विरोध जताकर हड़ताल पर जा रहे हैं.
बैंक ऑफ इंडिया रातू रोड ब्रांच में असिस्टेंट ऑफिसर नीलिमा शर्मा ने News18 Local को बताया 28 से 31 जनवरी तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. लेकिन आजकल हर काम ऑनलाइन हो रहा है, बैंक के ऐप के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या अन्य काम कर सकते हैं. वहीं, एटीएम सेवा भी जारी रहेगी. जिस वजह से लोगों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर फिक्स्ड डिपॉजिट या पेपर वर्क है तो उसके लिए सीधे बुधवार को ही अब बैंक खुलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank Holiday, Ranchi news
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान