अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. बैंक का काम अमूमन हर व्यक्ति को रहता है. लेकिन कई बार बैंकों की छुट्टी के बारे में जानकारी ना होने की वजह से असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है व कई बार कुछ जरूरी पैसे के लेनदेन भी अटक जाते हैं. इसलिए आने वाले महीने अप्रैल में कितने दिन व कब है बैंकों की छुट्टी, लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है. हम आपके लिए लेकर आये है अप्रैल के महीने में झारखंड में बैंकों का हॉलिडे लिस्ट. जिसकी मदद से अपने बैंक के काम को आसानी से प्लान कर सकते हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड में स्थित एसबीआई की अधिकारी कल्पना केरकेट्टा ने News18 Local को बताया कि अप्रैल माह में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेगा. इस बार पांच रविवार भी पड़ रहा है. हालांकि इस महीनें किसी तरह का कोई स्ट्राइक वगैरह नहीं है. इसलिए दो शनिवार व रविवार के अलावा पब्लिक होलीडे को ही बैंक बंद रहेंगे.
किस दिन रहेगा बैंक बंद
1 अप्रैल ईयरली क्लोजिंग ऑफ बैंक अकाउंट.
4 अप्रैल को महावीर जयंती.
7 अप्रैल को गुड फ्राइडे.
8 अप्रैल को सेकंड सैटरडे.
14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती.
22 अप्रैल को फोर्थ सैटरडे की छुट्टी रहेगी.
इस महीने 2, 9, 16, 23 व 30 तारीख को रविवार पड़ रहा है
अप्रैल में कुल मिलाकर इस महीने 11 छुट्टी रहेगी
कल्पना केरकेट्टा ने बताया कि 1 अप्रैल को हर साल ईयरली क्लोजिंग होती है. जिस वजह से आम जनों के लिए बैंक बंद रहता है. पर अधिकारियों के लिए बैंक खुला रहता है. इस दिन हमारा ऑफिशियल काम होता है. आरबीआई को कई अहम रिपोर्ट भेजने होते हैं, कई बार काम निपटाने में रात के 10:00 भी बज जाते है.
.
Tags: Bank holiday list, Bank holidays, Bank news, Jharkhand news, Ranchi news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के