रिपोर्ट : शिखा श्रेया
रांची: शादी तय होने के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है, शॉपिंग कहां से करनी है? यह भी होता है कि यहां की लड़कियां अपने पसंदीदा लहंगे और वेडिंग कलेक्शन की खरीदारी के लिए दिल्ली के चांदनी चौक तक चली जाती हैं क्योंकि वहां डिज़ाइनर लहंगे काफी कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन अब आपको चांदनी चौक जाने की ज़रूरत नहीं है, आप रांची में हैं यहीं आपके बजट में एक से बढ़कर एक लहंगे मिल जाएंगे.
रांची का अपर बाजार और पंचवटी प्लाजा, ये दो ऐसी जगहें हैं, जहां आपको मनचाहे लहंगे मिल जाएंगे. यहां सिंपल से लेकर डिजाइनर लहंगों की अच्छी वैरायटी उपलब्ध है. साथ ही, बुटीक कलेक्शन भी मौजूद है. आइए जानते हैं रांची के प्रमुख लहंगा स्टोर्स की खासियत, कीमत और लोकेशन.
फैशन वर्ल्ड : इस दुकान की खास बात यह है कि यहां सस्ते दाम में आजकल के युवाओं की पसंद को देखते हुए हल्के कलर के लहंगों का कलेक्शन है. जैसे पीच, सफेद, हल्का गुलाबी, नारंगी, क्रीम, पिंक. दुकानदार सोनी ने कहा आजकल लड़कियां हल्के कलर की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं. उनके पास 2000 रुपये से लेकर 20,000 तक में बिल्कुल लैटेस्ट फैशन के लहंगे हैं और इनसे मैचिंग शेरवानी भी. पता नोट कीजिए – अपर बाजार, सरस्वती मार्केट, रांची
लोकेशन – https://maps.app.goo.gl/yZArAHHTgiFkEtwL8
सांवरिया : सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि आप वेडिंग गाउन से लेकर शादी के हर फंक्शन जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत के कॉन्बिनेशन के कपड़े यहां से खरीद सकते हैं. लहंगे की कीमत जहां 3000 से तो साड़ी 1500 से शुरू होकर 15,000 तक है. दुकानदार कमल कहते हैं आपको दिल्ली या फिर चांदनी चौक जाने की जरूरत नहीं. सांवरिया में खरीदारी करने आई प्रतिमा ने कहा जब रांची में ही इतना अच्छा लहंगा और किफायती दाम पर लहंगे मिल रहे हैं, तो कहीं और क्यों जाना. पता है – फर्स्ट फ्लोर, पंचवटी प्लाजा, मेन रोड, रांची
लोकेशन- https://maps.app.goo.gl/E8W2a5ahYDHx8Xvr6
संक्षी – द वेडिंग स्टोर : रांची में दुल्हन के लिए कई प्रकार की साड़ी और लहंगे मिल जाएंगे. इस स्टोर में आप सिंपल से लेकर डिज़ाइनर लहंगे सस्ती कीमत में आसानी से खरीद सकती हैं. शॉप के आसपास वेडिंग फुटवियर की दुकान है. डिजाइनर लहंगा – 6000-25,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. पता याद रखें – पंचवटी प्लाजा, कच्ची रोड़, रांची
लोकेशन- https://maps.app.goo.gl/E8W2a5ahYDHx8Xvr6
रश्मि ब्राइडल : इस दुकान में आप शादी के लिए कांजीवरम, बनारसी, प्योर सिल्क लहंगा, डिजाइनर साड़ी, संबलपुरी लहंगा, जयपुरी लहंगा और बांधनी लहंगा खरीद सकती हैं और वो भी वाजिब कीमत में. यहां डिजाइनर लहंगा 3000 से 20,000 रुपये तक उपलब्ध है. पता ये रहा – पंचवटी प्लाजा, शॉप-115, रांची
लोकेशन- https://maps.app.goo.gl/E8W2a5ahYDHx8Xvr6
पद्मावती : अगर सस्ते में आपको बुटीक कलेक्शन लहंगे चाहिए तो इस दुकान में आएं. जहां बुटीक कलेक्शन लहंगे की कीमत 10,000 से 50,000 के बीच है. खास बात यह है कि लहंगे कस्टमाइज़ और एक्सक्लूसिव हैं, यानी ग्राहक अपने मन के अनुसार बनवा सकता है या लहंगे पर कुछ लिखवा भी सकते हैं. पता सेव करें – सेकंड फ़्लोर, पंचवटी प्लाजा , रांची
लोकेशन-https://maps.app.goo.gl/E8W2a5ahYDHx8Xvr6
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Designer clothes, Ranchi news