रांची. रांची में अपराधी लगातार अपने मंसूबों को अंजाम दे शहर की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं. मंगलवार देर शाम एकबार फिर अपराधियों ने जेवर व्यवसायी को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर लूट लिए और भागते वक्त फायरिंग कर दहशत भी फैलाया. इस वारदात के बाद इलाके के लोग सकते में हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद वारदात स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह वारदात रांची के रातू रोड स्थित लाह कोठी के आदर्श जेवर दुकान के मालिक के साथ हुई. यह मामला रांची के पंडरा ओपी इलाके का है. जानकारी के अनुसार जेवर व्यवसायी उदय बर्मन दुकान बंद कर लौट रहे थे. ठीक उसी वक्त अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. जेवर व्यवसायी उदय बर्मन ने बताया कि अपराधियों ने पहले उनकी बाइक ओवरटेक की और फिर फायरिंग करते हुए उनके पास पहुंचे. अपराधियों ने पास पहुंचने के बाद जेवर से भरा बैग और उनके पास मौजूद दुकान के पैसे लूट लिए. उदय बर्मन के अनुसार एक बाइक पर हथियारों से लैस 3 अपराधी सवार थे.
जेवर व्यवसायी के मुताबिक, बैग में साढ़े 3 लाख रुपये के गहने और नकद 1 लाख 20 हजार रुपये थे. दुकान में हुई बिक्री के पैसे लेकर वे घर जा रहे थे, तभी ये वारदात हुई. लूट की इस वारदात की जानकारी मिलते ही पंडरा ओपी पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जेवर व्यवसायी से पूछताछ कर अपराधियों की शिनाख्त की प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पुलिस घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम कर रही है, ताकि अपराधियों का कोई सुराग मिल जाए.
हालांकि अबतक पुलिस को अपराधियों का कोई खास सुराग हाथ नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी अपराधी हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि हाल ही में लालपुर थाना क्षेत्र में भी जेवर व्यवसायी को निशाना बनाया गया था, हालांकि पुलिस ने उस मामले को सॉल्व कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Jharkhand news, Ranchi news