रांची में सीमा पात्रा के घर से सुनीता नाम की घरेलू सहायिका को कैद से आजाद कराया गया.
रांची. सीमा पात्रा को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सीमा पात्रा रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पूर्व आइएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं. दरअसल, आइएएस महेश्वर पात्रा के घर से एक आदिवासी युवती को रेस्क्यू किया गया था. इस मामले में आरोप महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा पर लगा था. विवेक वास्की नाम के शख्स ने अरगोड़ा थाने में इस बाबत शिकायत की थी. सीमा पात्रा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यसमिति की सदस्य थीं.
बता दें कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर रोड नंबर 1 में सुनीता (29) नाम की युवती को घर के कामकाज के लिए रखा गया था. सीमा पात्रा इस सुनीता से घर के कामकाज कराती थीं. रेस्क्यू टीम के मुताबिक, सुनीता को घर से निकलने की इजाजत नहीं. रेस्क्यू टीम को सुनीता ने बताया कि जब भी वह घर से बाहर निकलने की इच्छा जताती थी या फिर कोशिश करती थी तो सीमा देवी लोहे की रॉड से उसकी पिटाई करती थीं. पीड़िता सुनीता के शरीर पर कई जख्म के निशान इस आरोप की तस्दीक कर रहे हैं. सुनीता ने बताया कि कई बार तो पिटाई के दौरान उसके दांत टूटे हैं.
बता दें कि रांची पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सुनीता को बचाया. फिलहाल पुलिस ने सुनीता को अपनी सुरक्षा में रखा है. सुनीता के मुताबिक, पूर्व आइएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा जब उसकी पिटाई करती थीं, तो उनका बेटा सुनीता को बचाया करता था. पुलिस का कहना है कि हर बिन्दु पर जांच की जा रही है. दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें की मामला संज्ञान में आने के बाद अरगोड़ा पुलिस टीम अशोक नगर रोड नंबर 1 में पहुंची और रिटायर्ड आईएएस के घर से सुनीता का रेस्क्यू किया. सुनीता गुमला जिले के रहनेवाली है और लंबे समय से रिटायर्ड आईएएस के घर पर कैद थी. फिलहाल, रेस्क्यू के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. धारा 164 के तहत सुनीता का बयान मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है पुलिस. बता दें कि मामले में विवेक वास्की नामक शख्स ने इसकी जानकारी दी थी और विवेक वास्की ने ही आवेदन के माध्यम से अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Violence against Women