झारखंड में स्थानीयता और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के विरोध में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 19 फरवरी से आम आवाम के बीच जाऐंगे। जिसकी शुरुआत पाकुड़ से होगी।
झारखंड में स्थानीयता और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के विरोध में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी 19 फरवरी से आम आवाम के बीच जाऐंगे। जिसकी शुरुआत पाकुड़ से होगी।
आज झाविमो के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर बाबूलाल मरांडी ने इसकी घोषणा की और कहा कि भाजपा की सरकार बिहार और उत्तर प्रदेश में होनेवाले चुनाव में फायदा लेने के लिए राज्य के युवकों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। झाविमो नेता ने अपने शासनकाल में लाए गए स्थानीयता नीति का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पहले से बिहार की स्थानीय नीति को ही राज्य में लागू किया था ।
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi, BJP