होम /न्यूज /झारखंड /बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा- हेमंत सोरेन बताएं, वे किस थानाक्षेत्र के निवासी हैं

बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा- हेमंत सोरेन बताएं, वे किस थानाक्षेत्र के निवासी हैं

प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सीएनटी- एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर सोरेन परिवार ने 7 जिलों में 32 जमीनें खरीदीं. इनमें ...अधिक पढ़ें

    बीजेपी ने एक बार फिर सीएनटी- एसपीटी एक्ट को लेकर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के परिवार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पूछा कि हेमंत सोरेन बताएं कि वे किस थानाक्षेत्र के निवासी हैं. क्योंकि सीएनटी- एसपीटी एक्ट के तहत कोई भी शख्स अपने ही थानाक्षेत्र में जमीन खरीद और बेच सकता है.

    बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सीएनटी- एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर सोरेन परिवार ने 7 जिलों में 32 जमीनें खरीदीं. इनमें से 8 नई संपत्ति हैं. बोकारो में एक दिन में 16 जमीनों की रजिस्ट्री सोरेन परिवार ने कराई, जो एक रिकॉर्ड है.

    प्रतुल शाहदेव ने दावा किया कि बीजेपी जल्द ही सोरेन परिवार की 13-14 अन्य संपत्तियों का ब्योरा जारी करेगी. उन्होंने सवाल उठाया कि सीएनटी- एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाला परिवार कैसे आदिवासियों की हिमायती होने का दंभ भर सकता है.

    कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी नेता ने कहा कि इससे जनता डर जाएगी, क्योंकि इसमें हम निभाएंगे का जिक्र है, तो क्या पार्टी 2004 से 2014 तक के घपलों- घोटालों को फिर से निभाएगी.

    इनपुट- उपेन्द्र कुमार

    ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार का बयान सही, रिम्स से सियासत के साथ- साथ टिकट भी बांटते हैं लालू प्रसाद: मंत्री सीपी सिंह

    बिहार सीएम के आरोप पर विपक्ष का पलटवार- लालू से डर गये हैं नीतीश

     

    Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें