रांची. झारखंड को जल्द ही एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है. इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार बोकारो से गोला-ओरमांझी एक्सप्रेस-वे निर्माण की योजना को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है. कहा गया है कि इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. पहले चरण में यह सड़क बोकारो के जैनामोड़ से गोला तक बनाई जाएगी. दूसरे चरण में गोला से ओरमांझी रांची तक इसे बनाया जाएगा. बताया जाता है कि एनएचएआई (NHAI) ने सारी तैयारी कर ली है. जल्द ही टेंडर निकलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए दो सेक्शन में टेंडर निकाले जाएंगे. बोकारो से गोला और गोला से ओरमांझी 2 सेक्शन में टेंडर निकालने का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि दोनों सेक्शन को मिलाकर इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 1700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
झारखंड में दो नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत होगा. पहला ओडिशा के संबलपुर से रांची तक एक्सप्रेसवे बनेगा. इसकी कुल लंबाई 146.2 किलोमीटर है. दूसरा छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक सड़क बनाने की योजना है. इसके तहत ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक की एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है. इसकी लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. इसके अतिरिक्त एक रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे भी है जो बिहार से चलकर झारखंड में प्रवेश कर पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक जाएगा.
बोकारो से गोला-ओरमांझी एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि इसे भी ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इस प्रोजेक्ट को ओरमांझी-सिकिदरी-गोला, बोकारो सड़क के पास ही शुरू किया जाएगा. यह पूरी तरह से नई सड़क होगी. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 400 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Jharkhand News, Express, Ranchi news
शाहिद कपूर को यूरोप ट्रिप पर आई मीरा राजपूत की याद, PHOTO शेयर कर बोले- 'क्यों तुम मेरे साथ नहीं हो...'
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!