New Road Construction: झारखंड कैबिनेट ने सड़क परियोजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
रांची. झारखंड के 5 जिलों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इसके निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है. इन जिलों में 6 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इन सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी. प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई में हुई कैबिनेट की बैठक में हिन्दुस्तान कॉपर के सुरदा माइंस को 20 साल का विस्तार देने पर भी निर्णय लिया गया.
जानकारी के अनुसार, झारखंड कैबिनेट ने देवघर में बाराटांड़ से जरमुंडी तक सड़क बनाने को मंजूरी दे दी है. इस पर 25.60 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इसके अलावा बोकारो के सारूबेड़ा से पिलपिलो मोड़ तक सड़क बनाने की परियोजना को भी स्वीकृति दे दी गई है. इसके निर्माण पर तकरीबन 43.68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, धनबाद में मनियाडीह-मछियारा रोड का भी निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना पर तकरीबन 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं, यात्री सीधे जा रहे घर
झारखंड कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग की परियोजना निगरानी इकाई में 37 नए पदों के सृजन से जुड़े प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई. इसके अलावा केंद्र प्रयोजित महिला पुलिस वॉलेंटियर योजना को लागू करने को भी मंजूरी दे दी गई. कोर्ट फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है.
.
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी
स्वरा भास्कर ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शादी के चंद महीने बाद दे चुकी हैं गुड न्यूज, तीसरा नाम है बेहद शॉकिंग