देवघर कोषागार केस: लालू की सजा बढ़ाने के लिए CBI ने HC में दायर की याचिका

लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जो सजा मिली है, उससे अधिक सजा उन्हें होनी चाहिए.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: October 4, 2018, 7:18 PM IST
बहुचर्चित चारा घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में सीबीआई की ओर से याचिका दाखिल की गई है. सीबीआई ने याचिका के जरिए मांग की है कि देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद की सजा बढ़ाई जाए.
सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को जो सजा मिली है, उससे अधिक सजा उन्हें होनी चाहिए. साथ ही सीबीआई ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा को बरी किए जाने का भी विरोध किया है.
सीबीआई की याचिका में कहा गया है कि देवघर कोषागार मामले में जो भी आरोपी बरी हुए हैं, उन सभी को सजा मिलनी चाहिए.
बता दें, सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों को सजा सुनाई थी. जबकि डॉ. जगन्नाथ मिश्रा समेत कई को बरी कर दिया था.सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने इस मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए 3 साल 6 महीना जेल और 5 लाख रुपये जुर्माना सुनाया था.
(नीरज नयन चौधरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- 34वें नेशनल गेम घोटाला के मुख्य आरोपी मधुकांत पाठक की हाईकोर्ट से जमानत
तेजस्वी ने लालू से लिए सियासत के टिप्स, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को जो सजा मिली है, उससे अधिक सजा उन्हें होनी चाहिए. साथ ही सीबीआई ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा को बरी किए जाने का भी विरोध किया है.
सीबीआई की याचिका में कहा गया है कि देवघर कोषागार मामले में जो भी आरोपी बरी हुए हैं, उन सभी को सजा मिलनी चाहिए.
बता दें, सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों को सजा सुनाई थी. जबकि डॉ. जगन्नाथ मिश्रा समेत कई को बरी कर दिया था.सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने इस मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए 3 साल 6 महीना जेल और 5 लाख रुपये जुर्माना सुनाया था.
(नीरज नयन चौधरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- 34वें नेशनल गेम घोटाला के मुख्य आरोपी मधुकांत पाठक की हाईकोर्ट से जमानत
तेजस्वी ने लालू से लिए सियासत के टिप्स, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप