की ओर से याचिका दाखिल की गई है. सीबीआई ने याचिका के जरिए मांग की है कि देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद की सजा बढ़ाई जाए.
सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को जो सजा मिली है, उससे अधिक सजा उन्हें होनी चाहिए. साथ ही सीबीआई ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा को बरी किए जाने का भी विरोध किया है.
सीबीआई की याचिका में कहा गया है कि देवघर कोषागार मामले में जो भी आरोपी बरी हुए हैं, उन सभी को सजा मिलनी चाहिए.
बता दें, सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों को सजा सुनाई थी. जबकि डॉ. जगन्नाथ मिश्रा समेत कई को बरी कर दिया था.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने इस मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए 3 साल 6 महीना जेल और 5 लाख रुपये जुर्माना सुनाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 04, 2018, 18:42 IST