होम /न्यूज /झारखंड /इस तालाब में छठ पूजा करना यानि हादसे को दावत देना

इस तालाब में छठ पूजा करना यानि हादसे को दावत देना

तालाब को कंपनी ने प्रदूषित कर दिया

तालाब को कंपनी ने प्रदूषित कर दिया

रांची में चुटिया के पावर हाउस तालाब के पानी की जांच विशेषज्ञों की एक टीम करेगी. पानी की जांच करने के बाद निर्णय लिया जा ...अधिक पढ़ें

    रांची में चुटिया के पावर हाउस तालाब के पानी की जांच विशेषज्ञों की एक टीम करेगी. पानी की जांच करने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि इस तालाब में छठ पूजा की जा सकती है या नहीं. मेयर आशा लकड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर तालाब का पानी अगले एक सप्ताह में स्वच्छ हो सकता है तब ही उसमें छठ करने की इजाजत दी जाए. अगर ऐसा संभव नहीं है तब यहां छठ पूजा करने की इजाजत नहीं दी सकती है क्योंकि कोई बड़ा हादसा हो जा सकता है.

    रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि तालाब के बारे में सूचना मिलने के बाद मैं संबंधित अधिकारियों के साथ वहां गई. विश्वास नहीं हो रहा था मगर वहां तालाब में माचिस की एक तिल्ली से आग धधकने लगी. आग का वह दृश्य खतरनाक था.

    उन्होंने कहा कि इस तालाब में चुटिया के हजारों लोग छठ पूजा करते हैं. छठ पूजा करने वालों ने भी कई दफा शिकायत की है कि उनके हाथ-पांव में संक्रमण हुआ है. इसीलिए मैंने संबंधित अधिकारियों की टीम को तालाब की जांच करने को कहा है. इस वक्त जो तालाब की हालत है उसमें छठ पूजा करने की इजाजत नहीं दी सकती क्योंकि अर्घ्य देते समय दीपक भी जलाए जाते हैं. ऐसे में किसी हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

    मेयर ने साथ में यह भी कहा कि जिस भी कंपनी का तेल तालाब में गिर रहा है उस कंपनी के प्रबंधन को इसे अविलंब रोकने का निर्देश दिया गया है.

    Tags: Pollution

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें