होम /न्यूज /झारखंड /महापर्व छठ : घाटों पर पानी ज्यादा, सतर्क रहें, संभल कर सेल्फी लें

महापर्व छठ : घाटों पर पानी ज्यादा, सतर्क रहें, संभल कर सेल्फी लें

जलाशयों के किनारे सेल्फी नहीं लेने की हिदायत

जलाशयों के किनारे सेल्फी नहीं लेने की हिदायत

लोक आस्था के महापर्व को लेकर राजधानी रांची के सभी छठ घाटों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. इस साल अच्छी बारिश के क ...अधिक पढ़ें

    लोक आस्था के महापर्व को लेकर राजधानी रांची के सभी छठ घाटों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. इस साल अच्छी बारिश के कारण सभी जलाशयों में पानी ज्यादा देखने को मिल रहा है. पानी ज्यादा होने की वजह से कई घाट बेहद खतरनाक भी हो गए हैं.

    वैसे तो राजधानी के केवल शहरी क्षेत्रों में कई दर्जन तालाब हैं, जहां छठ पूजा का आयोजन किया गया है. मगर अठारह ऐसे बड़े तालाब हैं जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन सभी घाटों पर जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से स्थानीय तैराक व सिविल डिफेंस और वोलेंटियर तैनात रहेंगे. वहीं प्रशासन ने कुछ घाटों को अतिसंवेदनशील घाटों की सूची में रखा है.

    वहीं अन्य बड़े तालाबों में स्थानीय तैराक मौजूद रहेंगे. इनमें राजभवन तालाब, चडरी तालाब, चुटिया तालाब, मछली घर तालाब धुर्वा और बटम तालाब डोरंडा शामिल हैं. बरियातु स्थित जोड़ा तालाब में निर्माण कार्य होने के कारण छठ पूजा प्रभावित हो रहा है.

    वहीं एनडीआरएफ के अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे खुद सतर्क रहें तो सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही लोगों से घाटों के किनारे खड़े होकर सेल्फी नहीं लेने की अपील भी की गई है.

    Tags: Selfie

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें