रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना यानी झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme) के लाभुकों को उनके दो पहिया वाहन के लिए ‘पेट्रोल सब्सिडी योजना’ (Petrol Subsidy Scheme) के तहत निबंधन के लिए बुधवार को ‘सीएम सपोर्ट एप’ (CM Support App) लॉन्च किया. राशन कार्ड धारी अब एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे. आने वाले 26 जनवरी से योजना के जरिये राशन कार्ड धारी लाभुकों को अपने दो पहिया वाहन (Two Wheeler) के लिए हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानी 250 रूपये प्रति माह उनके बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन 26 जनवरी, 2022 को दुमका से इस योजना का शुभारंभ कर लाभुकों को लाभान्वित करेंगे. इस एप को लॉन्च कर दिया गया है.
इसके अलावा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित कक्षा पहली से 12वीं तक के 126 आवासीय विद्यालय के छात्रों को टैब देने का निर्णय लिया गया है. ताकि कोविड काल में वो ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न रह जाएं. इससे राज्य के लगभग 21 हजार छात्रों को लाभ मिलने की संभावना है. राज्य सरकार टैब खरीद पर तकरीबन 26 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इतना ही नहीं कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के नोटबुक के कवर पेज पर सरकार की योजनाओं का जिक्र करने का भी निर्णय हेमंत सोरेन सरकार ने लिया है.
वहीं, राज्य के करीब 62 हजार पारा शिक्षकों के लिए सहायक अध्यापक नियमावली की स्वीकृति दे दी गई है. इसके अलावे हेमंत सोरेन सरकार ने शराब से राजस्व बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड को परामर्श (एडवाइजर) देने के लिए नियुक्त किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Petrol price, Ranchi news, Subsidy