रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. खदान पट्टा अपने नाम पर लेने के मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य ठहराने को लेकर पहले ही नोटिस दिया है. अब उनके विधायक भाई बसंत सोरेन को भी माइंस कंपनी का पार्टनर होने की शिकायत पर निर्वाचन आयोग का नोटिस आया है.
भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर लिखे संदेश में इसकी सूचना सार्वजनिक की है. निशिकांत दूबे ने लिखा- एक नई सूचना दे रहा हूं. चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन जी की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा है. इस नोटिस की प्रतिलिपि झारखंड भाजपा को भी दी गई है. बीजेपी इस मामले में शिकायतकर्ता है.
एक ठो नई सूचना चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन जी की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा @BJP4Jharkhand को भी प्रतिलिपि
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 5, 2022
रघुवर दास ने राज्यपाल से की थी शिकायत
बता दें, पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के खिलाफ खदान पट्टा मामले की शिकायत राज्ययपाल रमेश बैस से की थी. हेमंत पर उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर चान्हो (रांची) में 11 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित करने का भी संगीन आरोप लगाया था. इसके बाद राज्यपाल ने इस पूरे मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग को सारे दस्तावेज भेजे थे. अब राजभवन की नजरें चुनाव आयोग से मिलने वाले मंतव्य पर हैं.
राज्य सरकार पर बीजेपी का हमला जारी
इधर चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद भाजपा इस पूरे मामले में लगातार आक्रामक रवैया अपनाए हुए है. विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता सरकार से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. संभावित कार्रवाई को लेकर भाजपा और झामुमो रेस हो गए हैं. सीएम की ओर से चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए देश के जाने-माने वकीलों और विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. झामुमो के मुताबिक समय पर हेमंत सोरेन का जवाब दाखिल कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hemant soren, Jharkhand Government, JMM